झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां घोषणा की कि अगले सात सालों में राज्य के सभी सूचीबद्ध गरीब परिवारों को मकान, बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी. दास ने आज यहां मधुकम में आयोजित एक कार्यक्रम में 142 भूमिहीन परिवारों को मकान के लिए भूमि का पट्टा देते हुए यह घोषणा की.
मुख्यमंत्री और उनके साथ राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हर हाल में राज्य में गरीबों को जीवन के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं अगले सात वषरें में उपलब्ध करा दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि गरीब भी राज्य की अर्थव्यवस्था में एक अहम भूमिका निभाते हैं और उन्हें जीने का हक देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
दास ने कहा कि गरीबों को सम्मान के साथ जीने का यह हक झारखंड में वर्ष 2022 तक उपलब्ध करा दिया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें