बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट पर चुनाव आयोग ने नजरें गड़ा दी हैं. बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक चुनाव आयोग बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट की जांच करेगा. इसके अलावा सुशील मोदी के स्कूटी वाले भाषण की सीडी भी आयोग को भेजी गई है जिसकी जांच होगी. आपको बता दें कि आज ही पटना में बीजेपी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है.
बिहार में भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में 50,000 छात्रों को लैपटॉप, 5000 लड़कियों को स्कूटी, दलितों-महादलितों को रंगीन टीवी और गरीब घरों को साड़ी-धोती देने की बात है। यह बिहार में बीजेपी का सियासी शोरूम है।
इसमें मेक इन बिहार, डिजिटल बिहार और स्वच्छ बिहार के साइन बोर्ड भी दिख रहे हैं। बिहार के लिए बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में इन सबके अलावा हर भूमिहीन को घर बनाने के लिए जमीन, हर थाने में सीसीटीवी, हर शहर में पुलिस कमिश्नरी, नई यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज, फिल्म निगम और तीन शहरों में कोचिंग हब बनाने की बात है। इन सबके साथ बीजेपी बिहार को उसके पिछड़ेपन से निजात दिलाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें