छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अक्तूबर)

प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

छतरपुर/31 अक्टूबर/जिले की अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं से 6 नवम्बर तक उद्यमिता विकास केंद्र, छतरपुर में ड्रेस डिजायन तथा सिलाई टेलरिंग व्यवसाय के 6 सप्ताह के प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सेडमैप के जिला समन्वयक श्री चैधरी एसए खान ने बताया कि प्रषिक्षण की षुरूआत आगामी 13 नवम्बर से की जायेगी। प्रषिक्षण में षामिल होने की इच्छुक महिलाओं को न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है, जबकि आयु सीमा 20 से 40 साल के मध्य होना चाहिये। प्रषिक्षण हेतु कुल 30 सीट निर्धारित हंै। प्रषिक्षण के दौरान सलवार कुर्ता की कटिंग, स्टीचिंग, बाॅडी मेजरमेंट, नाप लेना, ब्लाउज, पेंट, षर्ट, बाबा सूट, फ्राक आदि के बारे में व्यवहारिक प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। महिलायें जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, छतरपुर से कार्यालयीन समय में अधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती हैं।      

अंतिम संस्कार हेतु सहायता राषि स्वीकृत

छतरपुर/31 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने पीरा निवासी गणेष आदिवासी द्वारा आत्महत्या करने पर उसकी पत्नी गुलजारी आदिवासी को पति के अंतिम संस्कार हेतु 5 हजार रूपये की सहायता राषि उपलब्ध कराने के निर्देष जिला संयोजक आजाक एन.के. मेहरोत्रा को दिये गये थे। जिला संयोजक श्री मेहरोत्रा द्वारा क्षेत्र संयोजक डाॅ. नारायण सिंह को मृतक के निवास पर भेजकर मृतक की पत्नी को सहायता राषि उपलब्ध करा दी गयी है।  
  
किसान भाई बुआई की तैयारी आरम्भ करें

छतरपुर/31 अक्टूबर/जिन क्षेत्रों में पर्याप्त वर्षा हो गई है, वहां पर किसान हल्की भूमि में तिलहन फसल जैसे सरसों, मटर, राई तथा तापमान में गिरावट को देखते हुये दहलनी फसल मटर, चना एवं मसूर की बुआई की तैयारी षुरू कर दें। भूमि मृदा परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य मृदा कार्ड अवष्य प्राप्त कर लें। भूमि में नमी की कमी को देखते हुये किसान भाईओं से सुझाव है कि भूमि का षोधन फोरेट 10 जी 10 किलो ग्राम प्रति दर से अवष्य करें। बीज उपचार करके ही समस्त रबी फसलों की बुआई करें। जिन किसानों के पास सिंचाई उपलब्ध है, वे स्प्रिंकलर ड्रिप एवं रैनगन इत्यादि उपयोग करें।    

वर्ष 2013 से अब तक षतप्रतिषत जघन्य प्रकरणों में हुई सजा
  • जघन्य अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
chhatarpur news
छतरपुर/31 अक्टूबर/जिला न्यायालय के अंतर्गत लंबित चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुयी। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के निराकरण की कार्यवाही षीघ्रता से की जाये। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों को सजा दिलाये जाने के लिये अपराधों का निराकरण षीघ्रता से किया जाना जरूरी है। उन्होंने सजा का प्रतिषत बढ़ाये जाने के निर्देष दिये। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2013 से 2015 के बीच सजा का प्रतिषत षतप्रतिषत रहा है। किसी भी अपराधी को दोषमुक्त नहीं किया गया है। इसी तरह वर्ष 2011 में सजा का प्रतिषत षतप्रतिषत रहा। वर्ष 2009 में सजा का प्रतिषत 60 रहा। इसी तरह वर्ष 2010 में सजा का प्रतिषत 85 रहा। वर्ष 2012 में सजा का प्रतिषत 75 रहा है। इस प्रकार अभी तक सजा का प्रतिषत 69 रहा है। वर्ष 2008 से लेकर अभी तक कुल 50 प्रकरण चिन्हित किये गये हैं। जिनमें से 32 प्रकरणों का न्यायालय द्वारा निराकरण कर दिया है। अभी 18 प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं। निराकृत किये गये प्रकरणों में से 22 प्रकरणों में अपराधियों को सजा दिलायी गयी है। 10 प्रकरणों में अपराधियों की दोषमुक्ति की गयीं हैं। बैठक में डीपीओ श्री एसके चतुर्वेदी, जीपी श्री दिनेष तिवारी, एजीपी श्री धीरज तिवारी, श्री ऋषि बिरथरे, श्री दयाराम पाठक, श्री अरूण देव खरे, सुश्री सरोज कुषवाहा एवं एडीपीओ श्री केके गौतम उपस्थित थे। 

मंत्री श्री षरद जैन आज आयेंगे  

छतरपुर/31 अक्टूबर/मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एक नवंबर 2015 समारोह का आयोजन किषोर सागर रोड स्थित आॅडिटोरियम भवन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री षरद जैन, राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा षिक्षा, आयुष, गैस राहत एवं संसदीय कार्य विभाग उपस्थित रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री श्री जैन 1 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे म0प्र0 के स्थापना दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में षिरकत करने के उपरांत मंत्री श्री जैन सायं 4 बजे छतरपुर से कार द्वारा जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

कन्हैया लाल कोरी सेवानिवृत्त

chhatarpur news
छतरपुर/31 अक्टूबर/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग, छतरपुर कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ रहे कन्हैया लाल कोरी आज अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये। 27 साल की षासकीय सेवा पूरी करने के उपरांत श्री कोरी की सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में सादे समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला संयोजक एन.के. मेहरोत्रा सहित अन्य कर्मचारियों ने श्री कोरी का षाल-श्रीफल से सम्मान कर भावी जीवन की षुभकामनायें दीं।     

कोई टिप्पणी नहीं: