विदिशा(मध्यप्रदेश) की खबर (02 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 3 अक्टूबर 2015

विदिशा(मध्यप्रदेश) की खबर (02 अक्तूबर)

गंाधी जयंती के दिन पुलिस को मिला तोफा

VIDISHA NEWS
विदिशा।।  आज पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र चैधरी ने 12 आरक्षकों को लाल फीती लगाकर प्रधान आरक्षक का फीता लगाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र चैधरी ने कहा कि पुलिस वालों को जनता के साथ प्रेमवपूर्वक व्यवहार करना चाहिए, एवं इनको अपने परिवार का सदस्य समझना चाहिए। पुलिस वालों को महनत एवं ईमानदारी से कार्य करना चाहिए तभी उनकी क्षवि सम्मान जनक बनेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस वालो को योगा करना चाहिए एवं नियमित व्यायाम करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ्य एवं निरोगी रहें।   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, आप लोगो की पदोन्नति हुई है, इसलिए आप लोग डबल मेहनत से अपने कर्तव्य को अंजाम दें एवं ईमानदारी से जनता की सेवा करें, क्योंकि पुलिस वाले जन सेवक होते है। कार्यक्रम मेे नगर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, आर.आई सौरभ तिवारी, नगर निरीक्षक कमलेन्द्र कलचुरी एवं पुलिस विभाग का स्टाॅफ भारी संख्या में मौजूद था।
सद्भावना षिविर का आयोजन 

vidisha news
आदिम जाति कल्याण विभाग विदिषा द्वारा अष्पृष्ता निवारण के उद्देष्य से विदिषा जनपद पंचायत के ग्राम हिरनई में दिनांक 02 अक्टू्म्बर 2015 को प्रातः 11 बजे से सद्भावना षिविर का आयोजन किया गया । षिविर में मुख्य अतिथि माननीय विधायक विदिषा श्री कल्याणसिंह ठाकुर, जनपद विदिषा अध्यक्ष ठाकुर ,कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा , पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र चैधरी, ए0डी0एम श्रीमति अन्जु पवन भादौरिया, जिला पंचायत सी0ई0ओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। षिविर में  अष्पृष्ता निवारण के महत्व पर सभी वक्ताओं ने प्रकाष डाला । जिला संयोजक श्री विवेक पाण्डेय ने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए षासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामवासियों को दी । कलेक्टर महोदय द्वारा समाजिक कुरीतियों से लडने के लिए षपथ दिलाई गई । एस0डी0एम श्री रामप्रकाष अहिरवार द्वारा नषा मुक्ति के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित जनप्रतिनिधियों , प्रषानिक अधिकारियों , एवं समाज के सभी वर्गो द्वारा एक साथ सहभोज कर समाजिक समरसता का उदाहरण प्र्रस्तुत किया । 

जब वृद्धजन सम्मान समारोह में सम्मानित हुई नन्ही बालिका

vidisha news
विदिषा-02 अक्टूबर 2015/अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला प्रषासन तथा श्री हरि वृद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह में जिले भर के सैकड़ों वृद्धजन तो सम्मानित हुए ही, साथ ही आठ वर्षीय एक नन्हीं बालिका भी सम्मानित-अभिनंदित और पुरस्कृत हुई। हुआ ये कि इस अवसर पर जब इस बालिका सौम्या शर्मा ने अपने मधुर गीत ‘‘ओ माँ तू कितनी अच्छी है.....‘‘ की प्रस्तुति दी तो सभी भावुक और अभिभूत हो उठे। बालिका ने जैसे ही गीत समाप्त किया, समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी बालिका के पास पहुंचे और बालिका की चरण वंदना करते हुए 500 रू. का नकद पुरस्कार प्रदान किया। एक वृद्ध सज्जन ने भी बालिका का चरण स्पर्ष कर नकद राषि भेंट की। समारोह में सम्मानित वयोवृद्ध प्रेस फोटोग्राफर आरके वासुदेव ने भी बालिका सौम्या को सम्मानित पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस नन्हीं-मुन्नी बालिका ने सिद्ध कर दिया कि उसे विदिषा की लता मंगेषकर तथा ‘‘वाॅइस आॅफ विदिषा‘‘ क्यों कहा जाता है।

‘‘ पुष्प महोत्सव अभियान के तहत पुष्प पौध रोपण का आयोजन‘‘

vidisha news
मध्य प्रदेष शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निर्देषानुसार फूलों खेती की खेती को बढावा देने के उद्धेष्य से पूरे प्रदेष में दिनांक 2 अक्टूबर 2015 से फरवरी 2016 तक पुष्प महोत्सव मनाया जायेगा। पुष्प महोत्सव का उद्धेष्य शासकीय संस्थानों के परिसर में, शहर के चैराहों पर पुष्प पौधों का रोपण कर सुन्दर एवं मनमोहक बनाया जाना है, पुष्पीय पौधे उद्यानिकी विभाग द्वारा निःषुल्क उपलब्ध कराये जायेगें, पौधों के रोपण हेतु गड्डों की खुदाई, सिचाई एवं सुरक्षा आदि का उत्तरदायित्व संबधित संस्थान का होगा। पुष्प महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिनांक 2 अक्टूबर 2015 को प्रातः 9.30 बजे रविषंकर तिराहा हास्पिटल रोड पर स्थापित रोटरी में माननीय विद्यायक श्री कल्याण सिंह जी दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह जी दांगी, माननीय नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टण्डन के कर कमलो द्वारा फूलदार पौधों का रोपण कर पुष्प महोत्सव का शुभांरभ किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्यान एवं अनेक गणमान्य नागरिक तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जिले के साथ-साथ विकास खण्डों पर भी सार्वजनिक स्थलों पर पुष्प रोपण कर पुष्प महोत्सव का शुभारंभ किया।

कोई टिप्पणी नहीं: