युवाओं को पंसद आएंगी ‘हीरो’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 4 अक्टूबर 2015

युवाओं को पंसद आएंगी ‘हीरो’

youth-will-like-hero-remake
‘1983 में आई फिल्म ‘हीरो’ से जैकी श्रॉफ  ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था अब ‘हीरो’ के सीक्वल से दो स्टार अदित्य पंचोली और सुनील शेट्टी के बच्चों को सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी डेब्यू कर रहे है। इरोज इंटरनेशन ,मुक्ता आर्टस और  सलमान खान फिल्म के निर्माता है। मूल फिल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी थे,और इस फिल्म ने जैकी श्रॉफ के जीवन को बदल दिया है, वहीं अब यह देखना होगा फिल्म से सूरज और अथिया शेट्टी का कैरियर कितना प्रभावित होगा।  चूंकि वे अभी नये है,और उन्होंने अच्छा काम किया है, आज के युवाओं में बहुत कम ही ऐसा फोकस और ईमानदारी देखी है। दोनों जोशीले एवं मस्तमौला हैं। समय के साथ साथ उनमंे भी परिपक्कता आएंगी। लेकिन फिलहाल उनको और मेहनत की जरूरत है। ‘‘हीरो‘‘ के निर्माता सलमान खान है उनकी पहली फिल्म ‘बीबी होतो ऐसी ’में भी उनका साधारण सा रोल था आज वह नामचीन एक्टर है, और आने वाले समय में सूरज और अथिया का भी नाम होगा।

फिल्म की कहानी सूरज ( सूरज पंचोली ) और राधा ( अथिया शेट्टी ) के इर्द गिर्द घूमती है। सूरज एक  मुंबई के एक गैंगस्टर से जुडा है और  अपने बाॅस ( आदित्य पंचोली ) के कहने पर एक दिन पुलिस कमिश्नर (  तिग्मांशू धूलिया ) की बेटी का अपहरण करने के बाद वह कुछ दिनों के लिए शहर से दूर ले जाता है। इस बीच पहले सूरज और राधा में टकरार और बाद में प्यार हो जाता है,राधा के कहने पर वह अब अपराध की दुनियां को छोडकर जिम होटल कारोबारी का व्यवसाय करता है, राधा का भाई ( शरद केलकर) अपनी बहन के प्यार का समर्थन करते हुए सूरज का साथ देता लेकिन कुछ गलत फहमियों के चलते कहानी में अनेक मोड आते है। इस सबके बाद भी फिल्म का अंत सुखदमय है।

सलाम -ए-इश्क और कल हो ना हो जैसी फिल्मों का  निर्देशन करने के बाद में अपनी काबलियत को पूरी तरह से साबित कर दिया है। फिल्म के कुछ सींन्स को छोड दे तो दृश्कों को बाधें रखा है। जबकि एक्शन के शाॅट अच्छे बने है। अभिनय की बात करे तो सभी किरदारों ने कहानी के अनुरूप अभिनय किया है।  अथिया शेट्टी सहज लगी हैं, लेकिन सूरज के साथ उनके सीन्स में जान कम दिखती है। इसके दूसरी ओर बहुत तिग्मांशू धूलिया लाउड लगे हैं, शरद केलकर ने पुरानी में  संजीव कुमार के किरदार को जिया चूंकि वह मंझे एक्टर है और उनके काम में परिपक्ता भी है

गीत-संगीत समान्य  है संगीतकार अमान मलिक,अंजान,और जिगर ने वर्तमान के अनुसार संगीत दिया। जिसमें एक सूफिया की गीत पुरानी फिल्म‘हीरो’के बीते ‘लंबी जुदाई का अहसास कराती है। और क्लाईमैक्स तो ड्रामे से लबरेज है। अन्य किरदारों में आदित्य पंचोली,अनिता हस्सनंदनी भी है।

कोई टिप्पणी नहीं: