सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 नवंबर 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 नवम्बर)

आईपीवी टीकाकरण पर प्रषिक्षण संपन्न

सीहोर, 2 नवम्बर,2015, पोलियो से संबंधित आईपीवी टीकाकरण पर एक दिवसीय प्रषिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता में गत दिवस ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र में संपन्न हुआ। प्रषिक्षण विष्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सर्वेलेंस मेडिकल आॅफिसर (एस.एम.ओ.) डाॅ.एस.एम.जोषी भोपाल के द्वारा दिया गया। प्रषिक्षण सत्र में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिलीप कटेलिहा सहित समस्त बीएमओ, सेक्टर मेडिकल आॅफिसर सहित जिला स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि आई.पी.वी.टीकाकरण प्रषिक्षण में डाॅ.एस.एम.जोषी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दी गई कि आई.पी.वी. निष्क्रिय पोलियो वायरस के टीके को दर्षाता है यह टीका तीन प्रकार के निष्क्रिय (मारे गए) पोलियो वायरस उपभेदों के होते  हैं और एक इंजेक्षन वैक्सीन के रूप में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत सहित 106 देषों में शीघ्र ही नियमित टीकाकरण अनुसूची में आईपीवी के कम से कम एक खुराक शुरू हो जाएगी। वर्तमान में भारत पोलियो मुक्त है, परंतु पोलियो वायरस के फिर से उभार और नुनर्संक्रमण की संभावना बडे़ पैमान पर बनी हुई है इसलिए ग्लोबल विषेषज्ञों ने एक रणनीति बनाकर एंडगेम योजना विकसित की है,यह प्रषिक्षण उसी सूक्ष्य कार्ययोजना का हिस्सा था। डाॅ.जोषी ने प्रषिक्षण में बताया कि आईपीवी (इंजेक्षन) ओरल पोलियो वैक्सीनेषन दो बूंद जिंदगी की जगह नहीं लेगा बल्कि आईपीवी की एक ही खुराक ओपीवी की तीसरी खुराक के साथ दी जाएगी। आईपीवी इंजेक्षन की सेवाएं सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, आउचरिच टीकाकरण सत्र साइटों में नियमित टीकाकरण सत्र के माध्यम से निःषुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आईपीवी की एक खुराक 14 सप्ताह (साढे़ तीन महीने) और एक वर्ष के बीच के बच्चे को आईपीवी की एक ही खुराक ओपीवी की तीसरी खुराक के साथ दी जाएगी। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने उपस्थित समस्त बीएमओ को निर्देषित किया कि वे ब्लाॅक स्तर पर ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू, एलएचव्ही, सुपरवाईजर्स, आषा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षण आयोजित कर उन्हें आईपीवी टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करें, जिससे उन्हें टीकाकरण किए जाने तथा हितग्राहियों को इस संबंध में जानकारी देने में किसी भी प्रकार की परेषानी न हो।

प्रत्येक किसान का हो कृषि बीमा तथा खाद बीज का समय पर हो वितरण - डा. भांेसले

sehore news
सीहोर, 2 नवम्बर,2015, जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा की उपस्थिति में जिला पंचायत सभा कक्ष मे कृषि एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत रवि एवं खरीफ के लिए किसानांे को खाद एवं बीज की उपलब्धता के साथ ऋण एवं कृषि बीमा की समीक्षा के लिए की गई। बैठक में उपाध्यक्ष श्री मोहन चैयरमेन, सदस्य जिला पंचायत श्रीमति बबीता सिंह, लक्ष्मीनारायण वर्मा, तुलसीराम पटेल, श्रीमति त्रिसला, श्री अम्बाराम मालवीय, श्रीमति कृष्णागोपाल, श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, श्री हरिसिंह देवडा, श्रीमति गायत्री, श्रीमति नमीता, श्रीमति फिरका बाई बारेला, श्री शेरसिंह राजपूत, अध्यक्ष जनपद पंचायत सीहोर श्रीमति सुगन बाई, अध्यक्ष जनपद पंचायत आष्टा श्री धारांिसंह पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत इछावर श्री ओमप्रकाश वर्मा, के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले एवं समस्त विभागांे के विभाग प्रमुख उपस्थित थेे। सामान्य सभा की बैठक मे कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा जिले के कृषकांे को समय पर खाद बीज एवं कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी कृषको तक न पहुचने की बात कही गई जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले ने कृषि विभाग एवं सहाकारिता विभाग को निर्देशित किया की कृषि विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाआंे की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार सामग्री तैयार कर कृषको को दी जावे। किसानांे को खाद एवं उन्नत बीज का वितरण तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करंे। कृषकांे को मृदा हैल्थ कार्ड बनाकर जागरूक किया जावे तथा ऋणी एवं अऋणी कृषकांे को फसल बीमा कराने से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जावे ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा मे किसानांे को निश्चित मुआवजा मिल सकें। बैठक मे उपसंचालक कृषि ने बताया कि, जिले मे आत्मा योजनांतर्गत प्याज उत्पादन तथा मुर्गी पालन फार्म स्कूल, आदिवासी अंचलो मे संचालित कर कृषकांे को तकनीकी जानकारी दी जा रही है। ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई के तहत 1 लाख 53 हजार हैक्टेयर की जुताई का कार्य किसानों को प्रेरित कर कराया गया। उन्होने बताया कि, जिले मे 6677 कृषकांे को मृदा हैल्थ कार्ड बनाया गया है, तथा तीन वर्षो मे शतप्रतिशत कृषकांे को कार्ड बनाकर दिया जावेगा। सूरज धारा योजना के तहत एससी तथा एसटी वर्ग के कृषकांे को 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया गया है। जिले को प्रदेश मे कृषि पर्यटन के रूप मे विकसित किया जा रहा है। सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले मे 120 वन ग्रामांे के 2590 वन पटटा धारी कृषकांे को 2 करोड 90 लाख का ऋण वितरित कर लाभांवित किया गया है, वही फिशर मैन क्रेडिट कार्ड के तहत 213 मछुवारांे को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया गया है। बैठक में डाॅ. भांेसले ने समस्त विभाग प्रमुखांे को निर्देशित किया की जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित बैठकों मंे विभागांे के जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित नही रहते जो कि अत्यन्त आपत्तीजनक है। खण्ड स्तरीय बैठकों मे विभाग प्रतिनिधियांे के अनुपस्थित पाये जाने पर प्रतिवेदन बुलाकर कार्यवाही की जावेगी।

खुले में शौच मुक्त के लिए क्षेत्र की ग्राम पंचायतोे को लिया गोद

सीहोर, 2 नवम्बर,2015, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. आर.आर. भांेेसले ने बताया कि, स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत खुले मे शौच मुक्त जिला बनाने के लिए जनप्रतिनिधियांे द्वारा ग्राम पंचायतांे को गोद लेकर अभियान के रूप मे कार्य किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यो द्वारा एक-एक ग्राम पंचायतो को गोद लेकर खुले मे शौच मुक्त करने की जानकरी दी। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा ने ग्राम पंचायत जसमत, उपाध्यक्ष श्री मोहन चैयरमेन ने ग्राम पंचायत चींच, सदस्य श्रीमति बबीता सिंह ग्राम पंचायत सतपोंन लक्ष्मीनारायण वर्मा, ग्राम पंचायत सतपिपलिया, तुलसीराम पटेल बमुलिया, श्रीमति त्रिसला ग्राम पंचायत बमुलियाखीची, श्री अम्बाराम मालवीय ग्राम पंचायत टिटोरिया, श्रीमति कृष्णागोपाल रोलागांव, श्री गोपाल सिंह इंजीनियर कजलास, श्री हरिसिंह देवडा ग्राम पंचायत रामगढ, श्रीमति गायत्री ग्राम पंचायत मर्दानपुर,  श्रीमति नमीता ग्राम पंचायत सनखेडी, श्रीमति फिरका बाई बारेला ग्राम पंचायत झाली श्री शेरसिंह राजपूत ग्राम पंचायत चैरसाखेडी, श्रीमति छम्माबाई ग्राम पंचायत अहमदपुर एवं श्री राजेश गौर ने शेखपुरा निपानियाकंला को गोद लेकर खुले मे शौच मुक्त कराने का कार्य करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं: