भारत ,नेपाल सीमा पर अवरोध शीघ्र समाप्त होगा : प्रचंड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 दिसंबर 2015

भारत ,नेपाल सीमा पर अवरोध शीघ्र समाप्त होगा : प्रचंड

border-barrier-will-fineshed-soon-on-india-nepal-border-prachanda
काठमांडू 30 दिसंबर, यूनाइटेड कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (माओवादी ) के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड ने आज कहा कि तराई क्षेत्र के आंदोलन के कारण भारत तथा नेपाल की सीमा पर लम्बे समय से चल रहा अवरोध जल्दी समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हम अपनी ओर से मधेसी समस्या को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें आशा है कि विरोध प्रदर्शन और सीमा की नाकेबंदी जल्दी समाप्त होगी। माओवादी नेता श्री दहल राजधानी में लुम्बिनी कपिलवस्तु विश्व अभियान दिवस की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर अायोजित समारोह में भाषणा कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी के महत्व को लेकर अन्तरराष्ट्रीय अभियान चलाना गौरव की बात है। इस अभियान से महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली के बारे में भ्रम को दूर करने में सहायता मिली है। यह अभियान अमेरिका तथा अास्ट्रेलिया में भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान इस लिए चलाया जा रहा है ताकि महात्मा बुद्ध के भारत में जन्म लेने का भ्रम दूर हो सके। श्री दहल ने इस अवसर पर महात्मा बुद्ध की मूर्ति भेंट की, जो आस्ट्रेलिया के संग्रहालय में रखी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: