नयी दिल्ली, 15 दिसम्बर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय और उनके सरकारी निवास पर आज छापे मारे। सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने बताया कि जांच एजेंसी ने पद के दुरूपयोग को लेकर श्री कुमार के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि श्री कुमार के कार्यालय और आवास पर छापे जारी हैं हालांकि उन्होंने श्री केजरीवाल के उन आरोपों का खंडन किया है कि जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी छापे मारे। प्रवक्ता के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)के अधिकारी श्री कुमार पर अपने पद का दुरूपयोग कर पिछले कुछ वर्षों से एक कंपनी विशेष को ठेका दिलाने का आरोप है।
इससे पहले श्री केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा था कि उनके दफ्तर पर सीबीआई ने छापा मारा है। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पाये और उनसे निपटने के लिए यह कायरतापूर्ण काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें