नयी दिल्ली 30 दिसंबर, सरकार ने भारत और कनाडा के बीच उच्च शिक्षा के सहयोग समझौते का नवीनीकरण करने के प्रस्ताव का अनुमाेदन कर दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। इससे दोनों देशों के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में माैजूदा भागीदारी को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
मंत्रिमंडल की बैठक में ब्रिक्स देशों के विश्वविद्यालयों के लिए एक नेटवर्क स्थापित करने की भी मंजूरी दे दी गयी। इस संबंध में ब्रिक्स देशों के शिक्षा मंत्रियों की मास्को में तीसरे बैठक के दौरान नवंबर में सहमति व्यक्त की गयी थी। इससे ब्रिक्स देशों के बीच वैज्ञानिक शोध, उच्च शिक्षा, सूचना आदान प्रदान अौर विश्लषण आदि के सहयाेग में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें