झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 दिसंबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर)

नगर की यातायात व्यवस्था बेहाल, ओवर लोड वाहनो पर भी नही होती कारवाही

पारा---नगर मे यातायात व्यवस्था पुरी तरह से लडखडा गई हे। हर तरफ अकसर जाम लगा रहता हे।जिससे राहगीरो को निकल ने परेशानी का सामन करना पडता हे।आए दिन जाम के कारण विवादो की स्थिती भी बन जाती हे विवादीत मामले बाद मे ले दे कर रफा दफा हो जाते हे।विगत दिनो एक अंतर प्रांतिय रोड वेज बस दाहोद पारा बस से एक जिप के टकराने पर काफी विवाद हुआ मामला पुलीस तक भी पहुचा बाद मे दोने वाहन चालको ने आपस मे बेठकर नुकसान की भरपाई कर माामले को रफादफा किया।रोजाना होती ऐसी घटनाओ के प्रति पुलीस प्रसाशन का कोई घ्यान नही हे।स्थानिय पुलीस ने कुछ दिनो पुर्व चालानी कारवाही की थी जिससे कुछ सुधार हुआ था बाद मे अन देखी के कारण हालत बद से बदतर होगए।  

यहा लगता हे जाम--- नगर से करिब 40 से 50 तुफान पिकअप आदी सवारी वाहन आस पास के ग्रामिण क्षंेत्र मे पारा नगर से बोरी ,रानापुर ,झाबुआ व राजगड की ओर जाने वाली सावारीयो को ढोते हे। जिनमे से कुछएक का ही परिवहन विभाग से परमिट हे।शेष करिब दो दर्जन से ज्यादा वाहन बिना परमिट के ओवर लोड सवारीया भरकर सडको पर दोड रहे हे जिन पर परिवहन विभाग द्वारा कोई कारवाही नही होती हे यही वाहन चालक अपने वाहन को बस स्टैण्ड, शंकर मंदिर,होली चैक आदी स्थानो पर बेतरतीब खडा करके जाम जेसी स्थिती पेदा कर देते व अन्य राहगीरो व वाहनो के मालीको के साथ दादा गीरी कर लडने पर आमादा रहते हे।वही दुपहिया वाहन के मालीक भी अपने वाहन को सडक के किनार हर कही भीे बेतरतीब खडा करके जाम लगाने मे कोई कसर नही छोडते।
   
निकलते हे भारी वाहन--- नगर से प्रति दिन आधा सेकडा से भी ज्यादा भारी वाहन का आना जाना लगा रहता हे। जब की बोरी ,राजगड  व रानापुर की ओर जाने वाली सडको का निर्माण प्रधानमंत्री सडक निर्माण ने किया हे जिसकी क्षमता 8 टन भार वहन करने की हे बावजुद इसके इन सडको पर ट्रक, डम्फर, बडे बडे ट्राले जोकी 20 से 50टन क्षमता मे बालु रेत, सिमेंट व अनाज आदी से भरे रोजाना ही निकलते हे जिससे जहा इस प्रधानमंत्री सडक का कचुमर निकल रहा हे वही प्रशासन को भी अधिक भार भर कर निकलने वाले इन वाहन पर कारवाही करने की कोई सुध नही हे।

ये हे नियम---बिना परमिट वाहन व अधिक भार ढोने वाले वाहन को जप्त कर चालानी करवाही करके न्यायलय मे प्रकरण दर्ज करना चाहीए।

धर्मरक्षक द्वारा तिन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ, प्रथम दिन व्हालीबाल स्पर्धा मे फायनल मे जोबट ने कुक्षी को हराया

jhabua news
पारा---राष्ट्र धर्म व संस्कृति के प्रहरी धर्मरक्षक ने अपने तिन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभांरभ मंगलवार को व्हालीबाल टुर्नामेन्ट प्रतियोगीता के साथ किया। धर्मरक्षक के तत्वाधान मे तिन दिनो तक चलने वाले इस महोत्सव मे व्हालीबाल,कब्बडी,खो-खो व तिरंदाजी की प्रतियोगीता आयोजित कि जावेगी। मंगलवार को इस व्हालीबाल प्रतियोगीता का शुभारंभ नगर भुतपुर्व व्हालीबाल खिलाडी रमेश चन्द्र राठोर,सुरेश कोठारी,अमरु भाई सेतन व मोतीसिह परमार ने किया।व्हालीबाल प्रतियांगीता का शुभारंभ करते हुए अतिथियो ने प्रथम मेच की टिम दाहोद व पारा के खिलाडी से मेदान मे परिचय प्राप्त किया। इस मेच मे दाहोद टाॅस जिता ।देर रात्री तक फ्ल्ड लाईट मे चले इस एक दिवसीय व्हालीबाल टुर्नामेंट मे पारा,दाहोद,कल्याणपुरा,जोबट, कुक्षी सहीत कई क्षेत्र की कई व्हालीबाल टिमो ने भाग लिया ।राबिन राॅउड मे चली इस प्रतियांगीता मे सभी टिमे एक दुसरे को हराते हुए दो टिम फायनल मे पहुची। फायनल मेच देर रात को जोबट व कुक्षी की टिमो के बिच खेला गया ।दोनो ही टिमो ने रोमांचकारी प्रदर्शन करते हुए उपस्थि दर्शको का मनमोहलीया।इस रोमांचक मुकाबले मे जोबट ने कुक्षी को हराकर घर्मरक्षक ट्राफी की विजेता बनी। मेच मे विशेष आकृषण का केन्द्र कुक्षी की टिम रही जिसमे अधिकांश खिलाडी 16 वर्ष के अन्दर थे जिसमे एक 12 वर्षिय खिलाडी खुर्रम ने बहुत ही उत्कृष्ट व जानदार प्रर्दश किया ।खुर्रम की हर वाॅली पर दर्शक वाह वाह कर उठे। सभी मेच के रेफरी राकेश परमार पारा,अमरसिह चोहान दाहोद व जाकीर भाई कुक्षी थे। मेच की समाप्ती पर धर्मरक्षक के वालसिह मसनिया भाजपा अजा मोर्चा के जिलाउपध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर व जिलाब्युरो अनिल श्रीवास्तव ने विजेता टिम व उप विजेता टिम को ट्राफी भेट की।इस अवसर पर सेकडो की तादाद मे दर्शक उपस्थित थे।

जिले में गा्रम स्तरीय चैपाले लगा कर सतत किया जारहा है जनसमस्याओं का निवारण- प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य
  • श्रम मंत्री ने श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कहीं

jhabua news
झाबुआ---प्रदेष में षिवराजसिंह सरकार द्वारा पूरे प्रदेष के लोगों के हितार्थ  अनेकानेक योजनायें क्रियान्वित की जारही है तथा आम लोगों विषेश कर आदिवासी अंचलों के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिये योजनाबद्ध तरिके से  कार्यक्रमों एण्वं योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है । सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल भी रहा है या नही इसके लिये प्रदेष के मुखिया षिवराजसिंह चैहान ने पूरे प्रदेष के कलेक्टरों, प्रषासनिक अधिकारियोंु, एवं क्षेत्र के विधायकों को  गा्रमीण अंचलों में चैपाल लगा कर जनता की समस्या सुन कर उसका मौके पर निराकरण करने के निर्देष दिये और पूरे प्रदेष में यह सिलसिला जारी है ।हितगा्रहियों तक षासन की योजनाओं के लाभ दिलाने में प्रदेष सरकार पूरी मुष्तैदी से जुटी हुई है तथा आने वाले दिनों में इन योजनाओं से हितगा्रहियों को  अधिक से अधिक लाभ मिल सके ऐसे कार्यक्रमों को भी हाथ में लिया जारहा है । उक्त बात प्रदेष के  श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य ने सर्कीट हाउस में भेट वार्ता के दौरान कहीं । प्रभारी मंत्री ने वर्श 2016 के षुभागमन पर पूरे जिले वासियों को नववर्श की षुभकामनायें देते हुए का कि नूतन वर्श सभी़ को षुभकामनाये देते हुए  जिले के नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार को षुभकामनारयें देते हुए कहा कि उनके अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा मध्यप्रदेष भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के लिये कई कल्याणकारी योजनायें लागे की है । जिसमें दुर्घटना की स्थिति में चिकित्सा सहायता योजना में 19 अक्तुबर 2007 की संषोधित अधिसूचना के अनुसार सभी पंजीकृत श्रामिकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को प्रदेष सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना, दीन दयाल अन्त्योदय उपचार योजना,राज्य एवं बीम4ारी सहायता निधि, गरीबी की रेखा के पीेचे जीवन यापन करने वाले पंजीबद्ध असंगठित निर्माण श्रमिकों क लिये स्वास्थ्य बीमा योजना षासन के अन्य कोई जीवन बीमा,स्वास्थ्य सहायता योजना जिसमें पंजीबद्ध निर्माण श्रमिक की पात्रता आतीत है, लाभ दिया जारहा है । श्री आर्य के अनुसार मृत्यु की दषा में अन्त्येश्ठी सहायता एवं अनुग्रह भुगतान योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिक की मृत्यु पर 2 हजार रूपये की तत्काल अन्त्येश्टि सहायता राषि सहित सामान्य मृत्यु की दषा में 25 हजार की अनुग्रह राषि एवं दुर्घटना मे मृत्यु होने पर 1 लाख तथा अपंगता की स्थिति में 75 हजार की अनुग्रह राषि दी जाती है । श्रम मंत्री के अनुसार  पंजीकृत निर्माण श्रमिको के पुत्र पुत्रियों अर्थात इस वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को  कक्षा 5 वीं से लेकर आगे सभी तरह के पाठ्यक्रमों मं प्रथम श्रेणी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 2 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक का नगद पुरस्कार दिया जाता है । वही उनके विभाग द्वारा महिला अथवा पुरूश हिताधिकारी पंजीबंद्ध निर्माण श्रमिक की पत्नी को इस योजना में 45 दिन के प्रसूति अवकाष एवं 15 दिन के पितृत्व अवकाष के एवज में 1 अप्रेल को घोशितज न्यूनतत वेतन की सहायता दी जाती है । जननी सुरक्षा योजनांतर्गत  1400 रुपये पोशण भत्ता दिया जाता है । विभाग द्वारा विवाह हेतु सहायता योजना में निर्माण श्रमिक की दो पुत्रियों तक अथवा स्वयं महिला पंजीकृत श्रमिक के विवाह के लिये 25 हजार रूप्ये प्रति विवार सहायता एवं सामुहिीक विवाह के आयोजन की दषा में हितगा्रही को 13 हजार की राषि का भुगतान किया जाता है । श्रम विभाग द्वारा आवास ऋण सहायता योजना के तहत 6 वर्श तक लगातार काम करने वाले श्रमिक को 1 लाख 20 हजार की आवास ऋण सहायता दी जाती है जिसमें 20 हजार श्रम अथवा सामग्री के रूप् में तथा 50 हजार बैंक ऋण के रूप् में दिया जाता है । श्री आर्य के अनुसार पेंषन सहायता योजना में  पंजीकृत श्रमिक की आयु 60 वर्श से अधिक हो जाने पर तथा किसी भी रूप  मेें पूर्ण विकलांग होने पर या मृत्यु होने पर मृतक की विधवा को 300 रूपये प्रतिमाह पेंषन देय होती है। अन्य योजनाओं में श्रम विभाग द्वारा षैक्षणिक छात्रवृति, षिक्षा प्रात्साहन पुरस्कार राषि योजना, रियायती मूल्य पर कापियों का वितरण, विवाह सहायता योजना, चिकित्सा क्षतिपूर्ति योजना, षारीरिक असमर्थता पर सहायता योजना, अंतिम संस्कार पर सहायता, विधवा सहायता योजना, उत्तम श्रमिक पुरस्कार योजना  श्रमिक साहित्य पुरस्कार योजना, बिटिया षिक्षा प्रोत्साहन योजना का भी पूरे प्रदेष में लाभ दिया जारहा है । प्रभारी मंत्री ने आगे बताया कि प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार प्रदेष,जिले,एवं गा्रमों के सर्वागिण विकास को लेकर जनसेवा की भावना से काम कर रही है तथा इसका लाभ हर हितगा्रही को दिलानें के लिये प्रषासनिक स्तर पर कार्य किया जारहा है । श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये । प्रभारी मंत्री ने  किसानो को मुआवजा राषि के लिये उनके खातो में राषि डालने की बात कहते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सतत बेबुनियाद आरोप लगाने की आदी हो चुकी है । तथा लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है । कांग्रेस पार्टी को नसिहत देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्हे मर्यादा में बोलना चाहिये ।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की सार्थक पहल, थांदला में षुरू होगा पहला गैर सरकारी वृद्धाश्रम

jhabua news
झाबुआ---षहर में सामाजिक एवं पारमार्थिक कार्य करने वाली अग्रणी संस्था आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ मंे सफल समर्पण भोजनषाला के पश्चात् आने वाले दिनों में थांदला नगर में आसरा वृद्धाश्रम धाम के नाम से वृद्धाश्रम खोलने जा रहंीं है। उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष एवं आसरा धाम के समन्वयक जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि थांदला के प्रसिद्ध कलेष्वर महादेव मंदिर समिति के सहयोग से मंदिर प्रांगण में भवन एवं भोजनषाला का निर्माण किय गया है। जिसमें जिले के वरिश्ठ नागरिकों के लिए सर्व सुविधायुक्त वृद्धाश्रम प्रारंभ किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा हेतु थांदला नगर के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियांे की एक आवष्यक बैठक नववर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी 2016 को दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है।

ये प्रदान करेंगे मार्गदर्षन
वृद्धाश्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए आयोजित प्रथम बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, सचिव नीरजसिंह राठौर, कमलेष जायसवाल, वरिष्ठ सदस्य अजय रामावत, सुधीर कुषवाह आदि उपस्थित रहकर नगर के नागरिकों से परामर्ष कर उनसे आवष्यक सुझाव प्राप्त करेंगे। साथ ही वृद्धाश्रम संचालन के लिए अपना मार्गदर्षन भी प्रदान करेंगे।

इन्हें किया आमंत्रित
थांदला नगर में वृद्धजनांे हेतु षुरू किए जा रहे वृद्धाश्रम की व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए बैठक में नगर के सुरेन्द्र कांकरिया, ओमप्रकाष भट्ट, कुंदन अरोड़ा, जितेन्द्र घोड़ावत, फकीरचन्द्र राठौर, नारायण भट्ट, भूदेव आचार्य, लोकेन्द्र आचार्य, गजराण आचार्य, ओमप्रकाष षर्मा, विनय छीपानी, राजू व्यास सहित षहर के सभी समाजसेवी तथा दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है।

समिति का किया गठन
ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प सचिव कमलेष जायसवाल ने बताया कि वृद्धाश्रम में सहयोग एवं मार्गदर्षन देने हेतु एक समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें संरक्षक रमेषचन्द्र नागर, अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष विष्वास सोनी, महामंत्री कमलेष जैन, कोशाध्यक्ष विपीन नागर, प्रबंधक गिरीष धानक एवं समन्वयक जयेन्द्र बैरागी को बनाया गया है।

उद्योग स्थापित कर करे अपना विकास -प्रभारी मंत्री श्री आर्य

jhabua news
झाबुआ---उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतर सिंह आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की स्वरोजगार योजनाएॅ धरातल तक पहूॅचे एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से रोजगार के अच्छे अवसर मिले इसके लिए शासन द्वारा ऋण एवं सब्सिडी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करवाकर विकास के लिए अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे एवं स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित कर स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री मंत्री जी सभी की चिंता करते है। सूखा की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने 6 हजार करोड रूपये प्रदेश भर के किसानो को दिये गये है, छूटे हुए किसानो को भी राहत देने के लिए 4 हजार करोड रूपये की मांग केन्द्र सरकार से की है। झाबुआ जिले में भी 33 करोड सूखा राहत राशि का वितरण हुआ है। एवं छूटे हुए किसानो को भी राहत राशि वितरित की जाएगी। जिले में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आज सम्मेलन आयोजित कर 250 हितगा्रहियों को 4 करोड 16 लाख के हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। मेरा आप सब हितग्राहियों से अनुरोध है कि आप अपने विकास के लिए ही ऋण का उपयोग करे। दुरूपयोग नहीं करे। राशि का सदुपयोग होगा तभी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और शासन की मंशानुसार झाबुआ जिला भी प्रदेश में विकास में अपना स्थान बना पायेगा। प्रभारी मंत्री होने के नाते में भी आपके विकास के लिए प्रयास में कोई भी कमी नहीं करूगा। आपकी समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर एवं विधायकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में चैपाल लगाई जा रही है। योजना का लाभ लेने में आ रही अपनी समस्याएॅ बताएॅ और शासन की योजनाओं का लाभ ले। मैं भी चैपाल में आउॅगा और समस्याएॅ जानूगा। स्वरोजगार सम्मेलन में प्रभारी मंत्री ने स्वरोजगार के लिए स्वीकृत लोन के हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण-पत्र वितरित किये एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ऋण वितरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधको को भी प्रभारी मंत्री ने मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सराहना की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए थांदला विधायक श्री कलसिंह भाभर ने कहा कि स्वरोजगार हमें आत्मनिर्भर बनाता है। स्वयं के कौशल को निखार कर उसे आर्थिक विकास का जरिया बनाने में शासन की स्वरोजगार योजनाएॅ मजबूत आधार प्रदान करती है। विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि शासन की मंशानुसार स्वरोजगार योजना में युवाओं को लोन देकर बैंक प्रोत्साहित कर उद्योग स्थापित करने में सहयोग प्रदान करे ताकि मुख्यमंत्री की मंशानुसार जिले का विकास हो पाये। पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जिले में स्वरोजगार के क्षेत्र में पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक सक्रिय है। उन्होने अपने स्वयं सहायता समूह बनाकर विकास कर समाज में अपना स्थान बनाया है। शासकीय विभाग एवं बैकर्स मिलकर क्षैत्र के लोगो को स्वरोजगार देकर विकास की मुख्य धारा से जोडे। सम्मेलन में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं की रूपरेखा बताई एवं बताया कि जिले में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में 653 प्रकरण स्वीकृत हुए है। जिसमें से 421 में ऋण वितरण किया गया है। इस मेले में 250 हितग्राहियों को 4 करोड 16 लाख का हितलाभ वितरित किया जा रहा है। अब कृषि आधारित उद्योगो को बढावा देने के लिए अधिक प्रयास किये जा रहे है। सम्मेलन में मुख्य मंत्री आवास मिशन अंतर्गत 42 हितग्राहियों को प्रथम किश्त 50 हजार जमा होने का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिले में इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री आवास के 2184 प्रकरण स्वीकृत कर 1317 प्रकरण में ऋण वितरित कर दिया गया है। सम्मेलन में आभार प्रदर्शन महाप्रबंधक उद्योग श्री अमर सिंह मोरे ने किया।

प्रदर्शनी स्टाल से हुआ हितलाभ का वितरण
मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बैंक आॅफ बडौदा, स्व. रोजगार विकास संस्थान, रोजगार कार्यालय, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत, जिला किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, आदिवासी वित्त विकास निगम, जनसम्पर्क विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, उद्यानिकी विभाग, नगरपालिका परिषद, रेशम विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्योद्योग विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी एलआईसी, मध्यप्रदेश आजीविका मिशन सर्वशिक्षा अभियान एवं निजी संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टाॅल लगाकर हितलाभ का वितरण किया एवं योजनाओं तथा शासन की उपलब्धियों से संबंधित पम्पलेट एवं बुकलेट का वितरण किया गया। सम्मेलन में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जनप्रतिनिधि हितग्राही एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

अधिकारी प्रति माह एक रात्रि विश्राम करे --प्रभारी मंत्री
  • जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ---कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 30 दिसम्बर को जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री झाबुआ एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतर सिंह आर्य की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर विभाग का अधिकारी एक दिन गाॅव में रात्रि विश्राम करे एवं रिपोर्ट जिला योजना समिति की बैठक में रखे। बैठक में समिति सदस्यों ने बताया कि खाद्यान्न वितरित करने के लिए जनरेट होने वाली पात्रता पर्ची से खाद्यान्न वितरण में परेशानी हो रही है अतः शासन स्तर से राशनकार्ड व्यवस्था पुनः लागू करवाई जाये। अस्पतालों में दवाई एवं स्वच्छता की कमी है। आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य को समयसीमा में करवाया जायें। आंगनवाडी भवन वहीं बनवाये जहाॅ स्वीकृत हुआ है। रसोईयन को कलेक्टर दर पर मानेदय दिये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। रोड निर्माण के लिए साइट को जल्दी चयनित कर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाये। थांदला कल्याणपुरा एवं पेटलावद के बायपास का कार्य जल्द से जल्द करवाये।
  बैठक में कृषि विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे झाबुआ जिले को सूखा घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। रोजगार गांरटी योजना में जो तालाब स्वीकृत है। उनमें फारेस्ट विभाग से स्वीकृति में विलंब नहीं हो यह सुनिश्चत करे।

कपास फसल बीमा में 50 प्रतिशत प्रीमीयम सरकार भरेगी
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री अतंरसिंह आर्य ने कहां कि शासन द्वारा कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि कपास की फसल का बीमा होने पर प्रीमियम की राशि का 50 प्रतिशत सरकार द्वारा भरा जाएगा। एवं 50 प्रतिशत राशि ही किसान द्वारा भरी जाएगी। धामदा रोड पुलिया आम्बा पिथनपुर मार्ग पर पुलिया निर्माण करवाने प्रधानमंत्री सड़क के जितने भी मार्ग गारंटी अवधि में है उन्हें मरम्मत करवाने एवं प्रधान मंत्री सडक की रोड के कार्य मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक के सबंधित अधिकारी को दिये गये। बैठक में 50 लाख से अधिक राशि के स्वीकृत प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा भी की गई।  बैठक में आगामी वर्ष 2016-17 के योजना बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य, इरीगेशन, शिक्षा, सडक, विद्युत बिल कलेक्शन, पात्रता पर्ची व्यवस्था, सोसायटी की व्यवस्था सुधारने, माही डेम के सिंचाई क्षेत्र को बढाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव रखे है उन पर अमल किया जाये। जिले में सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानो को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाये। रोजगार गारंटी के काम अधिक से अधिक खोले जाये। स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। राज्य बीमारी सहायता योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर योजना का लाभ गरीब जरूरत मंद व्यक्तियो को दिया जाये। खाद्यान्न शक्कर एवं केरोसिन नियमानुसार शासन द्वारा तय मात्रा में दिया जाये। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित करे। गडबडी एवं लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाभर, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

छात्रवृति वितरण के संबंध में बैठक 31 दिसम्बर को

झाबुआ---छात्रवृति वितरण में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा विगत मिटिंग में दिये गये निर्देश के बाद भी जिन संकूल प्राचार्यो द्वारा शत प्रतिशत कार्यवाही नहीं की गई है। उनकी बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की गई है। छात्रवृति सबंधि समस्त कार्य समय सीमा मे पूर्ण न कराने की स्थिति में सस्था प्रमुखो के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

मारपीट के चार अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादिया रमदा पति नाना गणावा, उम्र 30 वर्ष निवासी मिण्डल ने बताया कि आरोपी नवीन पिता जोसफ गणावा, निवासी मिण्डल ने फरि0 को घरेलु झगडे की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर लात घुसों व ईट से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 783/15, धारा 323,294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि प्रेमसिंह पिता देवीसिंह हटिला, उम्र 56 वर्ष निवासी माधौपुरा ने बताया कि आरोपी गोलु पिता पास्केल सिंगाड एवं अन्य 01 निवासीगण माधौपुरा ने फरि0 के बेटे अजय के साथ मारपीट की थी। एक्सरे रिपोर्ट आने पर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 784/15, धारा 323,325,504,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि जोगा पिता दितीया भुरिया, उम्र 30 वर्ष निवासी भेरूघाटी ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता जेरू भाबर एवं अन्य 01 निवासीगण सदावा ने फरि0 के साथ पुराने झगडे की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर पत्थर से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 213/15, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि बहादुर पिता दल्ला डामोर, उम्र 25 वर्ष निवासी पारेवा ने बताया कि आरोपी कतिया पिता नाथु, निवासी पारेवा ने फरि0 को शराब पिलाने की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 265/15, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: