निकलओडियन चैनल क्रिसमस के मौके शो ‘मोटू पतलू 36 घंटे- द रेस अगेंस्ट टाईम’ में बच्चों का मनोरंजन करने वाले हैं। शो की कहानी फुरफुरी नगर में इंस्पेक्टर चिंगम की कड़ी निगरानी के बावजूद एक गोल्डन कार की चोरी हो जाती है, जिससे पूरा फुरफुरी नगर सतर्क हो जाता है। क्या मोटू पतलू कार को तलाश पाएंगे?
मोटू पतलू की यह नई रोमांचक खोज इस क्रिसमस, पर। मोटू पतलू की यह नई रोमांचक खोज अपने जबरदस्त एक्शन एवं बेहतरीन काॅमेडी के साथ बच्चों का मनोरंजन करेगी। एक कार रेस का ग्रांड पुरस्कार- ‘गोल्डन कार’ इंस्पेक्टर चिंगम की कड़ी निगरानी के बावजूद चोरी हो जाती है। चिंगम को ‘गोल्डन कार एवं अपना खोया हुआ सम्मान’ वापस पाने में मदद करने के लिए मोटू एवं पतलू कार रेस में हिस्सा लेते हैं, जिसमें 36 घंटे की इस रेस में उन्हें सभी प्रतिभागियों के बीच से चोर को पकड़ना होता है। क्या वो चोर को पकड़ पाएंगे? क्या वो कार रेस के विजेता बनेंगे?
अद्भुत मोटू पतलू और उनकी गलतियों की रोचक काॅमेडी पिछले दो सालों से बच्चों का दिल बहलाते हुए उन्हें काॅमेडी, एडवेंचर एवं मनोरंजन की दुनिया में ले जा रही है। वंडरलैंड, मिशन मून, डीप सी, ट्रेज़र हंटिंग एवं कुंगफू लैंड में उनकी पिछली यात्राओं के बाद अब यह नई रोमांचक कार रेस अब ढ़ेर सारा एक्शन एवं लाॅफ्टर पेश करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें