काबुल, 27 दिसंबर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने क्षेत्रीय सुरक्षा तथा तालिबान के साथ नये सिरे से शांति वार्ता के लिए आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की। श्री शरीफ तथा श्री गनी के बीच हुई मुलाकात के बारे में आधिकारिक तौर पर बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा शांति तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर बातचीत हुई है।
हाल के महीनों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा भारत के अधिकारियों तथा नेताओं के बीच हुई मुलाकातों के बाद यह ताजा बैठक इस्लामाबाद, नयी दिल्ली और काबुल के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव को खत्म करने में मददगार साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें