नेट निरपेक्षता पर ट्राई को मिली 18 लाख टिप्पणियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

नेट निरपेक्षता पर ट्राई को मिली 18 लाख टिप्पणियां

18-lakhs-reply-for-net-nutrality
नयी दिल्ली 31 दिसंबर, डाटा उपयोग के लिए अलग-अलग मूल्य निर्धारण के उद्देश्य से दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा जारी मशविरा पत्र पर उसे 18 लाख से अधिक टिप्पणियां मिली है और जनवरी के अंत तक नियामक इस पर आदेश जारी करेगा। ट्राई ने इस संबंध में टिप्पणी या राय देने की आखिरी तिथि सात जनवरी तक बढा दी है जिससे इस पर आैर अधिक कमेंट मिलने की संभावना है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की भारत में फ्री बेसिक की पेशकश का भविष्य इन टिप्पणियाें के आधार पर ट्राई के आने वाले आदेश पर निर्भर करेगा। फेसबुक द्वारा फ्री बेसिक के पक्ष में जोर शोर से विज्ञापन शुरू किये जाने एवं मिस्ड काॅल एवं टेंपलेट्स के जरिये इसका समर्थन जुटाने के तहत ट्राई के पास अब तक 5.40 लाख से अधिक टिप्पणियां आ चुकी है। ट्राई इन सभी लोगों को इस संबंध में जारी प्रश्नवाली भेजकर पूरा जबाव मांगेगा । 

ट्राई के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा के अनुसार फोन के जरिये करीब नौ लाख टिप्पणियां मिली है। उन्होंने कहा कि 3.8 लाख से अधिक टिप्पणियां नेट निरपेक्षता के पक्ष में मिली है लेकिन उन लोगों को प्रश्नावली भेजकर जबाव नहीं मांगा जायेगा क्योंकि उनका जवाब प्रश्नावली से मिलता जुलता है। हालांकि फेसबुक की पेशकश का प्रबुद्ध लोगोंं और कुछ स्टार्टअप ने पुरजोर विरोध किया है। आॅनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने नेट निरपेक्षता का समर्थन किया है लेकिन उसने फ्री बेसिक पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ट्राई ने कहा कि इस महीने उसे करीब छह लाख टिप्पणियां मिली है जबकि नेट निरपेक्षता पर पहले जारी मशविरा पत्र पर 10 लाख से अधिक टिप्पणियां मिली थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: