ज्यूरिख, 13 जनवरी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ते हुये रिकार्ड पांचवीं बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का अवार्ड ‘बैलन डी आॅर’ अपने नाम करने वाले बार्सिलोना स्टार अर्जेंटीना के लियोनल मैसी ने कहा कि वह अपने क्लब बार्सिलोना में रहते हुए ही संन्यास लेना चाहते हैं । स्काई स्पोर्ट्स ने 28 वर्षीय मैसी के हवाले से कहा,“ मैनें हमेशा कहा है कि बार्सिलोना मेरे लिये घर की तरह है और मै इससे कभी अलग नहीं हो सकता। मैं अपने शानदार करियर का अंत क्लब में रहते हुये ही करना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा,“ फुटबाल में काफी बदलाव आये हैं। एक वर्ष पहले हमारे खेल की काफी आलोचनाएं की गयी थीं लेकिन हमने हमने अंतत: अधिक से अधिक जीत हासिल कर इन आलोचनाओं का करारा जवाब दिया। अब मेरा लक्ष्य यही है कि मैं अब अपने करियर को वहीं विराम दूं जहां से मैंने इसे शुरू किया था।” मैसी ने कहा,“ मैं क्लब के साथ रहना चाहता हूं । पुरानी बातों को पीछे छोड़ते हुये हमारे लिये सबसे अहम यही है कि हम कड़ी मेहनत करते हुये जीत की लय को बरकरार रखें।” उल्लेखनीय है कि स्पेन और इंग्लैंड में ऐसी अटकलें थीं कि मैसी बार्सिलोना का साथ छोड़ सकते हैं लेकिन मैसी ने इन सभी अटकलों को विराम देते हुये कहा कि वह अपने क्लब बार्सिलोना के साथ ही बने रहेंगे और करियर का विराम करना चाहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें