दिल्ली : सम-विषम योजना के पहले दिन सड़कों पर वाहन अपेक्षाकृत कम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

दिल्ली : सम-विषम योजना के पहले दिन सड़कों पर वाहन अपेक्षाकृत कम

first-day-of-odd-even-plan-vehicles-is-less-on-roads
नयी दिल्ली, 01 जनवरी, राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए देश में अपने किस्म के पहले प्रयोग का नये वर्ष के पहले दिन लोगों ने खट्टा मीठा अनुभव किया, सड़कों पर सम नम्बर की कारें कम दिखीं जबकि चालान भरने वालों ने सरकार को जमकर कोसा । दिल्ली सरकार ने आज से 15 जनवरी तक परीक्षण के तौर पर निजी चौपहिया वाहनों को वैकल्पिक तिथियों में सम-विषम नम्बर से चलाने की योजना पर अमल शुरू किया । इसके तहत विषम तिथियों में विषम नम्बर के वाहन और सम तिथियों में सम नम्बर वाहन चलाने की अनुमति होगी । यह सुबह आठ बजे से रात्रि के आठ बजे तक लागू होगा तथा रविवार के दिन कोई पाबंदी नही रहेगी । यह योजना पार्किंग स्थलों पर भी लागू है । विषम तिथि होने की वजह से आज विषम नम्बर की निजी कारों को चलाने की अनुमति थी । योजना के उल्लंघन का पहला शिकार इसके शुरू होने के करीब 33 मिनट बाद आईटीओ पर हुआ । उल्लंघनकर्ता पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया । उसका कहना था कि वह नोएडा के परी चौक के पास रहता है और कार्यालय पहुंचने के लिए उसके पास कोई दूसरा समुचित विकल्प नहीं था इसलिए उसे अपनी कार को निकालना पड़ा । उसका कहना था, “ उसे योजना के बारे में जानकारी थी लेकिन कार्यालय पहुंचने के लिए मजबूरी में उसे अपनी कार निकालनी पड़ी ।“ 

दिल्ली विशेष कर नई दिल्ली और लुटियन जोन के इलाके में रोजमर्रा की अपेक्षा निजी कारों की भीड़भाड़ कम थी । इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए दिल्ली पुलिस के सिपाहियों के अलावा उनको सहयोग देने में एनसीसी और एनएसएस समेत सिविल डिफेंस के करीब दस हजार वालियंटर तैनात किये गये थे । लोगों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए मेट्रो रेल सेवा के फेरे बढ़ाये गये थे और तीन हजार निजी बसें लगायी गयीं थीं । हालांकि बसें खाली दौड़ती नजर आयीं । दिल्ली यातायात पुलिस की 200 दल , दिल्ली परिवहन के सतर्कता विभाग की 66 टीमें और 40 टीमें सब डिवीजनल की तैनात की गयी थीं । जामियां नगर से निजामुद्दीन स्थित कार्यालय जाने वाली एक युवती ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी समझनी चाहिए । अन्य दिनों की अपेक्षा आज आबोहवा निश्चित रुप से अच्छी लगी । उसका कहना था कि आम जन को प्रदूषण रोकने में क्या योगदान करना चाहिए, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइन्स स्थित सरकारी निवास से दिल्ली सचिवालय पहुंचने के लिए कार पुलिंग का इस्तेमाल किया । उन्होंने आते हुए रास्ते में अपने कुछ मंत्रियों को साथ लिया । परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सम-विषम योजना के पहले दिन का अनुभव बताते हुए कहा कि यह काफी सफल रहा । उन्होंने कहा “ हैप्पी और आड-ईवन । “ 

शाम को दिल्ली सचिवालय में लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन के साथ संवाददाताओं से बातचीत में श्री राय ने कहा कि हमें भी उम्मीद नहीं थी कि यह फार्मूला इतना कामयाब होगा । यह कदम बच्चों के लिए उठाया गया है । राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाये गये इस कदम के लिए दिल्ली वालों का आभार व्यक्त करते हुए श्री राय ने कहा कि राजधानी के लोगों ने भविष्य के लिए दरवाजा खोल दिया है । उन्होंने कहा कि योजना को सफल बनाने में पुलिस , परिवहन विभाग और सिविल डिफेंन्स ने पूरा योगदान दिया जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं । श्री राय ने कहा कि कुछ चौराहों पर सम नम्बर की कारें देखी गयीं और उनका चालान काटा गया । सवारियों को मना करने पर 66 आटो वालों का चालान काटा गया । श्री राय ने कहा कि सवारियों को परेशान करने वाले तिपहिया चालकों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी । दिल्ली को जाम से मुक्त बनाने के लिए लोगों को मुबारकबाद देते हुए श्री राय ने कहा कि हमारी रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदूषण का स्तर घटा है और हमें सोमवार का इंतजार रहेगा । कल शनिवार होने की वजह से सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं इसलिए आमतौर पर रोजाना की तुलना में यातायात कम रहता है । श्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो ठान लिया, उसे करके भी दिखा दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: