श्रीनगर, 15 जनवरी जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के निचले इलाके शहर-ए-खास में कश्मीर की आजादी के समर्थन में नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर के लिए पुलिस को आज आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा।
राजधानी के निचले इलाके और शहर-ए-खास क्षेत्र स्थित एेतिहासिक जामिया मस्जिद और अन्य मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद लोग नौहट्टा क्षेत्र में जमा होकर कश्मीर की आजादी के समर्थन में नारे लगाते हुए मुख्य चौक की ओर बढ़ने लगे। सुरक्षा बलों ने जब उन्हें रुकने के लिये कहा तो वे पथराव करने लगे। प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का कोई असर नहीं हुआ तो सुरक्षाबलों ने उन्हें हटाने के लिये आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शन के कारण कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ जिसके कारण मार्गों में बदलाव किए गये। इस दौरान इलाके के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कामकाज में भी बाधा उत्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें