अपनी ग्लैमरस अदाओं के साथ बाॅलीवूड में धमाकेदार एंट्री करने वाली इरानियन माॅडल मंदाना करीमी डायरेक्टर आनन्द कुमार की आने वाली फिल्म ‘‘वायरल‘‘ में नजर आयेंगी। सूत्रों की माने तो डायरेक्टर आनन्द कुमार मंदाना को अपनी आने वाली फिल्म वायरल में एक अह्म किरदार आॅफर करने वाले हैं। गौरतलब है कि मंदाना इससे पहले बाॅलीवूड में ‘‘भाग जाॅनी‘‘, ‘‘राॅय‘‘ और ‘‘मैं और चाल्र्स‘‘ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अभी टीवी रियालिटी शो बीग बाॅस सीजन-9 में भी मंदाना काफी चर्चा में है।
एन्डेमोल इंडिया के बैनर तले फिल्म ‘‘वायरल‘‘ आनन्द कुमार द्वारा र्निदेशीत एक ऐसी फिल्म है जिसे आजकल की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि आजकल के युवा वर्ग किस तरह से सोशल मिडिया का गलत इस्तेमाल करके प्यार को भूलते जा रहे है और सेक्स को तवज्जो दे रहें हैं। आनन्द कुमार ने इससे पहले भी कई ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाई है जिसमें उन्होने समाज की बुराईयों को अलग अंदाज में दिखाया है। उनकी ‘‘देशी कट्टे‘‘ और ‘‘जिला गाजियाबाद‘‘ जैसी फिल्में इसका उदाहरण है। इस बारें में विशेष जानकारी देते हुए डायरेक्टर आनन्द कुमार ने कहा ‘‘हमने फिल्म ‘‘वायरल‘‘ के लिए मंदाना को कास्ट करने की सोंची है। अभी तक आॅफिसियल रूप से उनसे कोई बात नहीं हो पाई है, क्योंकि अभी मंदाना बीग बाॅस में बीजी हैं। एक बार उनके बीग बाॅस से बाहर आने के बात इस बारें में उनसे आगे की बात होगी। फिल्म की कहानी इतनी अच्छी है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वो इस फिल्म में काम करने के लिए जरूर राजी हो जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें