इस्लामाबाद.15 जनवरी पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के बारे में पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा है कि मसूद अजहर को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि उसे एहतियातन हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तानी दैनिक ‘द डॉन’ ने पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह के हवाले से यह जानकारी दी है। कानून मंत्री ने द डॉन को बताया कि आतंकवाद निरोधी विभाग ने जैश-ए-मोहम्मद को एहतियातन हिरासत में लिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या इसे गिरफ्तारी कहा जा सकता है तो उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को तब ही गिरफ्तार किया जा सकता है, जब पठानकोट हमले में उसकी संलिप्तता साबित हो जाये।
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने कहा था कि उन्हें मसूद अजहर की गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी वार्ता तभी संभव है जब पाकिस्तान पठानकोट हमले में पेश किये गये सबूतों पर कार्रवाई करे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें