चैनल पोगो पर दो नए शो का प्रसारण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 जनवरी 2016

चैनल पोगो पर दो नए शो का प्रसारण

new-show-on-pogo
चैनल पोगो इस महीने  अपने  नन्हें दर्शकों  के लिए दो अनोखा  अंतर्राष्ट्रीय सिरीज ‘‘योकाई वाच‘‘ और ‘‘ताशी‘‘ आरंभ कर रहा है । ‘‘योकाई वाच‘‘ यह एक जापानी एनिमेटेड सिरीज है जो  वीडियो गेम पर आधारित है और जिसमें केटा और व्हिसपर के साहसिक कारनामों को  दिखाया गया है। इसका  प्रदर्शन पोगो  चैनल पर 11 जनवरी से  आरंभ होकर सोमवार से शुक्रवार शाम 7.बजे  तक होगा। इस साहसिक कारनामे में यह  दिखाया जाएगा कि किस प्रकार केटा  इस  घडी का उपयोग ऐसे  योकाई को पहचानने में करता है जो उसके शहर के लोगों को सता रहे हैं (अपने शहर को बचाने के लिए) और कई योकाई को अपना दोस्त बनाता है ।

शो के दौरान एक विशेष ‘वाच एंड विन’ प्रतियोगिता भी रखी गई है जिसमें बच्चे को मजा लूटने एवं केवल योकाई माल जीतने का मौका मिलेगा । यह प्रतियोगिता 01 फरवरी  से आरंभ होकर  3 सप्ताह तक चलेगी । ‘‘ताशी‘‘ यह एक आस्ट्रेलियाई सिरीज है जो 23 जनवरी 2016 से शुरू होगी और प्रत्येक शनिवार सुबह 9 बजे दिखाई जाएगी । यह बार्बरा और एन्ना फिनबर्ग की दुनिया में सबसे ज्यादा बिकनेवाली बच्चों की किताबों पर आधारित है। जैक के माता-पिता उसे अपने दूर के चचेरे भाई ताशी के साथ रहने के लिए  भेज देते हैं। यह सिरीज उन दो लडकों के साथ मिलने से शुरू होती है और फिर वे साथ मिलकर दूर  एक विलक्षण देश में रोमांच की खोज में निकल पडते हैं जहों उनके कई साहसिक कारनामे देखने को मिलते हैं जिनमें से एक दुश्मनों एवं खलनायकों से ताशी के गाँव को बचाना भी है ।
.
नए लॉन्च के पीछे पोगो का उद्देश्य न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर की  सबसे अच्छी  और नई सामग्री प्रदर्शित कर बच्चों की कल्पना को पंख देना है । ये शो दर्शकों को न केवल रोमांचित करेंगे बल्कि कॉमेडी और कल्पना की दुनिया में भी ले जाएंगे जहाँ उन्हें नई बातें सीखने का मौका मिलेगा और नई खोज करने की ओर उनका झुकाव बढेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: