जम्मू 02 जनवरी, जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पंजाब के पठानकोट में हमले के तत्काल बाद आज मुठभेड स्थल के लिए रवाना हो गयी । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड के बाद एनआईए की एक टीम पठानकोट रवाना हो गयी । पंजाब के गुरदासपुर जिले के पठानकोट स्थित वायु सेना ठिकाने पर आतंकवादियों ने तडके हमला कर दिया 1 इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में चार अातंकवादी मारे गये । इस दौरान तीन सुरक्षा कर्मी शहीद हो गये ।
एनआईए की एक टीम पांच अगस्त को उूधमपुर में आतंकवादी हमले की जांच के लिए पहले से ही जम्मू में मौजूद है । इस हमले में लश्करे तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद नावेद खान को जिंदा पकड लिया गया था । इस बीच जम्मू -पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें