इटावा, 31 दिसंबर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सैफई हमारा गांव है हमे यहॉ किसी से पूछ कर नही आना है और ना ही किसी की अनुमति भी हमको लेनी होगी हमको सैफई आने के लिए। तमाम विरोधाभाष के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सैफई मे पहुंचे। सैफई महोत्सव के शुभारंभ से लेकर अभी तक इस बात की चर्चा चलती हुई दिख रही थी कि मुख्यमंत्री कब यहां आयेगे । अखिलेश यादव ने काठमांडू से चलकर दिल्ली जा रही बौद्धधर्म की साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई और कुछ दूर खुद भी साईकिल चलाई । साल के आखिर दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने गांव सैफई आ ही गये । सैफई महोत्सव मे आयोजित तिब्बती साईकिल यात्रियो के जत्थे से मास्टर चंदगीराम स्पोर्टस स्टेडियम मे मुलाकात करने के बाद उनको हरी झंडी दिखा कर के रवाना किया। पर्यावरणीय यात्रा के तौर पर नेपाल के काठमांडू से 18 नबंवर को शुरू हुई यह यात्रा उत्तर प्रदेश के बौद्ध परिपथ के सभी जिलो मे भ्रमण करके सैफई आई थी ।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए साफ किया कि आज लगातार पर्यावरणीय हालात लगातार बदल रहे है जिसका सबसे बुरा असर किसानो पर पड रहा है । एक समय गांव देहात मे रहने वाले उस पानी को पी लिया करते थे जो खेत खलिहान मे सिंचाई के लिए हुआ करता था लेकिन आज हालात बदल रहे है। सैफई महोत्सव में अब तक नहीं आने के सवाल पर उन्होने कहा कि सैफई उनका अपना गांव है। सैफई मे आयोजित उनका अपना महोत्सव है उनको किसी से पूछ कर यहॉ नही आना है और ना ही किसी से उनको अनुमति लेनी है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगो को भी करारा जबाब देते हुए कहा कि जो सैफई महोत्सव मे मेरी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खडा कर रहे है वो सैफई महोत्सव मे होने वाले कार्यक्रमो को देखने जरूर आये । उन्होने कहा अब लोग सवाल यह उठायेंगे कि मुख्यमंत्री सैफई महोत्सव से जा क्यो नही रहे है ।
श्री यादव ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि उनके सैफई नहीं आने पर कि कौन राजनैतिक दल सवाल उठा रहा है। जो सवाल उठा रहे हैं उनको एक बार सैफई जरूर आना चाहिए । उनको सैफई जैसे कार्यक्रम कहां देखने को मिलेंगे । क्या कोई राजनीतिक दल तय करेगा कि उन्हें यहां कब आना है और कब जाना है । उन्होंनें कहा कि महोत्सव में अब ग्रामीण क्रिकेट अब शुरू हो गया है । अब वह लगातार सैफई आते रहेंगे। यहां तब तक रहेंगे जब तक आप लोग मना नही करोगे की मुख्यमंत्री सैफई ज्यादा क्यों रहते हैं । दिल्ली मे शुरू किये गये नये मोटर अधिनियम को लेकर किये गये सवाल के जबाब मे उन्होने कहा कि अगर पर्यावरण को सुधारना है तो फिर साईकिल को प्रयोग करे । यमुना नदी की सफाई को लेकर किये गये सवाल के जबाब मे उन्होने कहा कि यमुना नदी उत्तर प्रदेश के हिस्से में मैली नजर आती है लेकिन इसकी गंदगी दिल्ली से शुरू होती है । केंद्र सरकार यमुना को साफ करने की दिशा मे कोई सार्थक पहल नही कर पा रही है । अपने गांव सैफई मे आयोजित सालना महोत्सव मे आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी प्रदेश और देश वासियो को बधाई देते हुए कहा कि नया साल सबके लिए उज्जवल हो ऐसी उनकी कामना है । उन्होने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से सभी देश वासियो को नये साल की बधाई देते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें