कवि अष्टभुजा शुक्ल को इफको साहित्य सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जनवरी 2016

कवि अष्टभुजा शुक्ल को इफको साहित्य सम्मान

shukla-honored-with-iffco-literary-award-poet-ashtabhuja
नयी दिल्ली 31 जनवरी, हिन्दी के प्रसिद्ध कवि अष्टभुजा शुक्ल को आज एक भव्य समारोह में वर्ष 2015 के श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया । रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने श्री शुक्ल को 11 लाख रुपये , प्रशस्ति पत्र तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रख्यात आलोचक डा नामवर सिंह , इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डाॅ उदय शंकर अवस्थी , साहित्यकार विश्वनाथ त्रिपाठी , मुरली मनोहर प्रसाद सिंह , नरेश सक्सेना , संजीव आदि उपस्थित थे । इससे पहले यह सम्मान साहित्यकार विद्या सागर नौटियाल , शेखर जोशी , संजीव और मिथिलेश्वर को प्रदान किया गया था । 

उर्वरकों का उत्पादन और विपणन करने वाली विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ने महान कथाकार श्रीलाल शुक्ल की स्मृति में 2011 में इस सम्मान की शुरूआत की थी । इस अवसर पर डा अवस्थी ने कहा कि श्री अष्टभुजा शुक्ल की रचनाओं में किसानी संस्कृति के विविध रूपों के सहज दर्शन होते हैं । कवि ने अपने रचनालाेक को अपने इलाके की माटी , मौसम , पक्षी , पहाड़ और प्रकृति के एक से बढकर एक मोहक चित्रों से सजाया है । निर्णायक समिति के अध्यक्ष , कथाकार और गांधीवादी चिंतक गिरिराज किशोर ने श्री शुक्ल के रचनाकर्म के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला ।

कोई टिप्पणी नहीं: