सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस महंगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस महंगा

subsidi-and-subsidies-lpg-gas-are-costly
नयी दिल्ली 01 जनवरी, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल के दाम घटे वहीं सब्सिडी वाला रसोई गैस सात पैसे और गैर सब्सिडी रसोई गैस 49.5 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि बिना सब्सिडी वाले केरोसीन तेल की कीमत में भी 1051.65 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गयी है। नयी दरें आज से लागू हो गयी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में आज से 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 657.5 रुपये, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 419.33 रुपये और बिना सब्सिडी वाला केरोसीन तेल 43194.82 रुपये प्रति किलोलीटर का मिलेगा।

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 01 अक्टूबर के बाद से लगातार चौथी बार बढ़ोतरी की गयी है। इससे पहले 01 नवंबर को इसकी कीमत 27.5 रुपये, 01 दिसंबर को 61.5 रुपये और 09 दिसंबर को डेढ़ रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी थी। इसी तरह सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 01 अक्टूबर से लगातार दो बार में 1.51 रुपये बढ़े हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कल पेट्रोल की कीमत में 0.63 पैसे और डीजल के दाम में 1.06 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। देश के चार महानगरों में सब्सिडी, बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर और गैल सब्सिडी केरोसीन तेल के दाम इस प्रकार हैं- 

गैर सब्सिडी रसोई गैस (रुपया प्रति 14.2 किलो सिलेंडर) 
महानगर............पुरानी दरें..........नयी दरें 
दिल्ली................608.00............657.50 
कोलकाता............637.50............686.50 
मुंबई...................620.00............671.00 
चेन्नई.................622.50............671.50 

सब्सिडी वाला रसोई गैस (रुपया प्रति 14.2 किलो सिलेंडर) 
महानगर............पुरानी दरें..........नयी दरें 
दिल्ली................419.26...........419.33 
कोलकाता............421.26...........421.33 
मुंबई...................459.09...........460.65 
चेन्नई.................406.76...........406.83 

गैर सब्सिडी केरोसीन तेल (रुपया प्रति किलोलीटर) 
महानगर............पुरानी दरें..............नयी दरें 
दिल्ली...............44246.47...........43194.82 
कोलकाता...........47935.88...........47035.23 
मुंबई..................51532.13...........50416.36 
चेन्नई................48434.33...........47308.58 

कोई टिप्पणी नहीं: