नयी दिल्ली 02जनवरी, वयोवृद्ध वामपंथी नेता एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व महासचिव नेता एबी बर्द्धन का आज रात यहां निधन हो गया।वह 91साल के थे। श्री बर्द्धन को गत सात दिसंबर को मस्तिष्काघात के बाद राजधानी के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वह पिछले 26 दिनों से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने अाज साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली। पार्टी के महासिचव सुधाकर रेड्डी ,डी राजा और अतुल कुमार अंजान समेत कई वामपंथी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और देश के वामपंथी आंदोलन के लिए अपूरनीय क्षति बताया है। श्री बर्द्धन का पार्थिव शरीर अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।कल उनके पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय अजय भवन में रख जायेगा जहां प्रशंसक ,राजनीतिज्ञ और कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता का अंतिम दर्शन कर सकेंगे। श्री अंजान ने बताया कि श्री रेड्डी कल यहां पहुंचेंगे और उसके बाद श्री बर्धन के अंतिम संस्कार के बारे में निर्णय लिया जायेगा। संभवत:उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा।
भापका के महासचिव सुधाकर रेड्डी ने अपने शोक में कहा“श्री बर्द्धन के निधन से देश में वामपंथी आंदोलन को बड़ा झटका लगा है।उनका निधन हमारे लिए अपूरनीय क्षति है।” श्री अतुल अंजान ने वयोवृद्ध नेता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा‘‘ उनके निधन से हमने एक बड़ा वाम नेता खो दिया जिसने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में लगा दिया ।उनके जैसा ईमानदार और बेदाग नेता मिलना मुश्किल है जो मध्यवर्गीय जीवन की सुख-सुविधाओं को तिलांजलि देकर पार्टी कार्यालय में जिंदगी भर रहा और आम आदमी के हक तथा शोषित -पीड़ित जनता के लिए लड़ता रहा । ”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें