विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जनवरी 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी)

जिपं की स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन

vidisha news
जिला पंचायत की छह स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन आज सम्पन्न हुआ। अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सदस्यांे के निर्वाचन की जानकारी देते हुए बताया कि सभी छह स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ हैै। शिक्षा समिति में छह सदस्य शेष अन्य समितियों में क्रमशः सात-सात सदस्यों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने पर सभी निर्वाचित घोषित किए है। इससे पहले पीठासीन अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने जिपं की स्थायी समितियों के गठन एवं संख्या की जानकारी से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी सहित अन्य सदस्यों को अवगत कराया। सदस्यों की आम सहमति से पांच समितियों में क्रमशः सात-सात सदस्य और एक समिति में छह सदस्य शामिल करने के निर्णय अनुसार प्रत्येक समिति के लिए निर्धारित सदस्य संख्या के अनुरूप नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिला पंचायत की स्थायी समितिवार निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों की जानकारी देते हुए बताया है कि कृषि समिति में सर्व श्री माखन सिंह, प्रियंका पाठक, माधवी संजीव, कोमल बाई, गीता सिंह, सुभाषनी और अकरम सदस्य शामिल है। इसी प्रकार शिक्षा समिति में श्री गोपाल जाटव, कोमलबाई, गीतासिंह, गीताबाई लोधी, प्रियंका पाठक, पूजा बोहत, संचार तथा संकर्म समिति में अकरम खां, कैलाश रघुवंशी, सरदार सिंह, माधवी माथुर, माखन सिंह, सुभाषनी और कमलाबाई, सहकारिता एवं उद्योग समिति में सरदारसिंह, कमलाबाई, गोपाल जाटव, अकरम खां, कैलाश रघुवंशी, ताहिर मोहम्मद, कलाबाई सहरिया, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति में माधवी माथुर, कोमलबाई, गीतासिंह, गीताबाई लोधी, प्रियंका पाठक, ज्योति यादव, कलाबाई सहरिया और वन समिति में कैलाश रघुवंशी, गोपाल जाटव, कमला बाई, वीर सिंह यादव, पूजा बोहत, माखन सिंह, सरदार सिंह सदस्य शामिल है। 

शहीदो को श्रद्वांजलि अर्पित

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में आज 30 जनवरी को कलेक्टेªट के प्रागंण मेें कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री दीपक आर्य समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नियंत्रक कक्ष का गठन

रबी फसलों को कीट व्याधि प्रकोप से बचाने हेतु किसान भाईयों को सामायिक सलाह देने के उद्धेश्य से जिला स्तर पर नियंत्रक कक्ष एवं दल का गठन किया गया हैै कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल पाठक ने बताया कि नियंत्रक कक्ष एवं दल के प्रभारी सहायक संचालक श्री एनपी प्रजापति होंगे और श्री डीके गुप्ता तथा संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए गए है। कृषक बंधु फसलों में यदि किसी भी प्रकार की कीट व्याधि प्रकोप संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो श्री प्रजापति के मोबाइल नम्बर 9826543901 पर अथवा श्री गुप्ता के मोबाइल नम्बर 9826753768 पर सीधे सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

कुष्ठ पखवाडे का आयोजन

vidisha news
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ पखवाडा का आयोजन जिले मेें किया जाएगा। सप्ताह के दौरान कुष्ठ जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। कुष्ठ पखवाडे का शुभांरभ कार्यक्रम आज जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था। जिसे सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने कहा कि अभियान के दौरान कुष्ठ रोग से पीडितों का सर्वे कार्य किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में नए 56 कुष्ठ रोगियों का चिन्हांकन किया गया है। कुष्ठ रोग उन्मूलन की दवाओं का सेवन कर 71 मरीज रोग से मुक्त हुए है। वही 63 मरीजों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में शीघ्र ही शल्य क्रिया हेतु मरीजों का चयन करने के लिए विशेष केम्प का आयोजन किया जाएगा। डाॅ आर्य ने बताया कि विकृति वाले कुष्ठ रोगियों को प्रशिक्षण जारी है। कार्यक्रम को सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर, डाॅ एचआर अहिरवार, डाॅ रमेश सोनकर और डाॅ हंसा शाह ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सप्ताह भर आयोजित होने वाली गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: