पटना 03 फरवरी, बिहार में बहुपतिक्षित दीघा रेल पुल पर ट्रेनों का परिचालन आज से शुरु हो गया । पूर्व मध्य रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा रेल पुल होते हुए बरौनी जंक्शन के लिए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी 08 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुयी । यह ट्रेन वाया हाजीपुर -शाहपुर पटोरी के रास्ते 12 बजकर 10 मिनट पर बरौनी पहुंचेगी । रेलवे ने इस रुट पर फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ,पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , नंद किशोर यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के अलावा कई नेता पाटलिपुत्र जंक्शन से सोनपुर तक की यात्रा करने के लिए सवार हुए । इसबीच सारण जिले के भरपुरा गांव के लोगों द्वारा पहलेजा घाट स्टेशन का नाम बदल कर भरपुरा किये जाने की मांग को लेकर कल से प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीण आज भी पहलेजा घाट स्टेशन के निकट पटरी पर लेट कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस लोगों को समझाने के प्रयास में लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें