झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 फ़रवरी)

भाजपा ने केन्द्रीय आम बजट का किया स्वागत, देश को मिलेगा विकासोन्मुखी प्रकल्प

झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं विधायकों नेे केन्द्रीय वित मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद मे प्रस्तुत आम बजट का स्वागत किया है । जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार  ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बजट में किसानों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। बजट में जिस तरह से वित्त मंत्री ने किसानों और गरीब तबके का ख्याल रखा है वह देश के सपनों के बेहद करीब है, जो विकास के सपने देश ने देखे हैं उनको ये बजट पूरा करेगा। बजट में पिछड़े वर्ग को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होने कहा कि इस बजट से देश में रोजगार के मौके बढ़ेंगे। यह बजट गरीबों का बजट है। श्री भावसार के अनुसार बजट में गरीबों के लिए एलपीजी कनेक्शन को आसान बनाने पर जोर दिया गया है। हमारे देश में गरीबों के नाम पर राजनीति तो हमेशा से होती रही है लेकिन पहली बार इस तरह गरीबों को ध्यान में रख कर बजट तैयार किया गया है। उन्होने कहा कि इस बार का बजट किसानों की आशाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कथन किसान देश का अन्नदाता है, अगर वो विकास करेगा तब ही देश तरक्की कर सकता है उसको देखकर बनाया गया है। सरकार किसानों के विकास पर खास जोर दे रही है। किसानों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए उत्तम सिंचाई व्यवस्था को लागू किया जाएगा, जिससे उन्हे पर्याप्त पानी मिल सके। इसके अलावा गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की कोशिश हो रही है, जिससे गांव शहरों से जुड़ सकें, और किसानों को उनकी पैदावार का उचित दाम मिल सके। बजट के जरिए देश के युवाओं की ऊर्जा को सक्रिय दिशा में मोड़ने की कोशिश की गई है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे, हर हाथ में रोजगार सरकार का लक्ष्य है। बजट में गरीबों के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए गरीबों के गंभीर बीमारियों में इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा गरीबों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने की भी बात की गई है। उन्होने कहा कि जो सपने देशवासियों ने देखे हैं वो सपने इस बजट से पूरे होंगे।  विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बजट को जनता की जिन्दगी को बेहतर बनानें का लक्ष्य बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है, साथ ही आम आदमी की जिन्दगी को बेहतर बनानें का मार्ग भी प्रशस्त किया है। उन्होनें कहा कि शिक्षा के सुदृढ़ीकरण, महिला, किसान, युवा, वृद्ध और गरीब तबके को आम बजट के जरिये राहत देने का काम किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि विश्व स्तरीय शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों के तौर पर उभरने में सहायता देने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों को सशक्त बनाना सरकार की वचनबद्धता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 सार्वजनिक एवं 10 निजी संस्थाओं को एक समर्थकारी विनियामक संरचना उपलब्ध करायी जाएगी। विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने बजट को सभी वर्गो के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि सरकार ने किसानों पर कर्ज का बोझ कम करने के लिए 15000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। ग्राम सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ रू. का प्रावधान किया गया है, किसानों हेतु डेयरी उद्योग को लाभकारी बनानें के लिए चार योजनाएं शुरू की जायेंगी। उन्होंने कहा कि बजट में गांवों में बिजली के लिए 8500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 2.7 लाख करोड़ रुपये का फंड ग्राम पंचायत और नगर निगम को दिया जाएगा। 80 लाख रुपये हर ग्राम पंचायत और 21 करोड़ रुपये छोटे कस्बों को संवारने के लिए दिए जाएंगे। इसका काम पंचायती राज मंत्रालय के तहत होगा। आम बजट के अनुरूप खाद पर सब्सिडी सीधें बैंक खाते में जमा होगी और ग्रामीण भारत के लिए एक नया साक्षरता मिशन शुरू किया जाएगा। सरकार ने 87,761 करोड़ रुपए का बजट रूरल सेक्टर के लिए आवंटित किया गया है। विधायक कलसिंह भाबर ने बजट को विकासोन्मुखी बजट बताते हुए कहा कि बजट में उद्योग जगत और शिक्षाविदों की भागीदारी से एक राष्ट्रीय कौशल विकास प्रमाणन बोर्ड की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। अगले तीन वर्षों में एक करोड़ युवाओं को कुशल बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को और अधिक उन्नत बनाने का प्रस्ताव किया गया।
उन्होंने कहा कि देश में सड़क और हाइवेज का जाल बिछाने के लिए 97 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान. चालू वित्त वर्ष में नेशनल हाइवेज को 10,000 किलोमीटर और स्टेट हाइवेज को 50 हजार किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण विकास के लिए 87,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मनरेगा के तहत गांवों में पांच लाख कुंए और तालाब खुदवाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आवंटन बढ़ाकर 19,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है। किसानों पर ऋण का बोझ कम करने के लिए 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि बजट में आम वर्ग का खासा ध्यान रखा गया है। इस बजट में उच्च  शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ रुपये के आरंभिक पूंजी आधार के साथ उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (हेफा) स्थापित करने का फैसला विश्वस्तरीय शिक्षण और अनुसंधान संस्थाएनों के तौर पर उभरने के लिए 10 सार्वजनिक एवं 10 निजी संस्थाओं को समर्थ बनाया जाएगा, शेष जिलों में अगले 2 वर्षों में 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे। सरकार ने अगले दो वर्षों में शेष जिलों में 62 नए नवोदय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव किया है। सरकार का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर केंद्रित है। राज्य रोजगार कार्यालयों को राष्ट्रीय करियर सेवा प्लेेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। सरकार ने देश भर में देश भर में 15000 बहु-कौशल प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना का फैसला किया है, इसके लिए वर्ष 2016-17 के आम बजट में 17100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्याम से उद्यमिता को युवाओं के द्वार पर लाना सरकार की प्राथमि‍कता में शामिल है। जिले के सभी मंडल अध्यक्षों ने भी बजट का तहे दिल से स्वागत किया है ।

आम बजट ने उपभोक्ताओं की तोड़ी कमर: कांतिलाल भूरिया

झाबुआ---सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने आम बजट 2016-17 को पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं की कमर तोड़ने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि ‘‘मेेक इन इंडिया’’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार और वित्त मंत्री अरूण जेटली से आमजनों को अपेक्षा थी कि आम बजट जनकल्याणकारी, लोकोपयोगी और लोक लुभावन होगा, किंतु वित्त मंत्री ने तमाम उम्मीदों पर न केवल पानी फेर दिया है, बल्कि आम उपयोग में आने वाली अधिकांश अति उपयोगी वस्तुओं पर सर्विस टैक्स का भार बढ़ाकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों और नौकरीपेशा लोगों के समक्ष अंधेरा परोस दिया गया है। भूरिया ने कहा कि यह बजट पूरी तरह निराषावादी एवं नए लिफाफे में पूराना सामान है। बजट में रोजगार मूलक कार्यक्रमों की अनदेखी की गई है जो बजट में इस हेतु प्रावधान किए जाने थे वेसा कुछ भी नही किया गया है। कुल मिलाकर यह बजट अर्थव्यवस्था को कमजोर करेगा तथा महंगाई में भी इजाफा होगा। इस बजट में केन्द्र की तत्कालिन यूपीए सरकार नीतियों को तोडमरोडकर परोसा गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बजट को निराषाजनक बताते हुए कहा कि सर्विस टैक्स बडने से मध्यम व गरीब परिवार आर्थिक बोझ झेलने को मजबूर है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि इस बजट में महिलाओं को निराषा ही हाथ लगी है। महिलाओं के घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तु पर कोइ ध्यान नही दिया गया है और न ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इस बजट में कोइ्र प्रावधान किया गया है। युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है  िकइस बजट में बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु कोई ठोस प्रावधान नही किया गया है। इस बजट से बेरोजगारी बडेगी एवं महंगाई में वृद्वि होगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देष के आम कर्मचारी एवं आयकर दाताओं को इस बजट में कोई भी सुविधा नही मिली है तथा आयकर के स्लेब में कोइ बदलाव नही किया गया है। जिला कांग्रेस ने इसे पूरी तरह निराषावादी और महंगाई बडाने वाला बजट करार दिया है।

अनाप-सनाप बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
  • कलावती ने षिवराज सरकार की बदले की कार्यवाही बताया

jhabua news
झाबुआ---जिले के ग्रामीण अंचलों में किसानों को अनाप शनाप घरेलु बिजली बिल आने तथा कमर तोड बिलों को दिये जाने को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा जिले भर के गा्रमीण अंचलो से आये किसानों एवं बिजली उपभोक्ताओं एवं छात्रों की प्रभावी रैली निकाल कर पष्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल के जिला कार्यालय पर सैकडों की संख्या में गा्रमीणजनों के साथ प्रभावी धरना देकर प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए जम कर कोसा। जिला कांग्रेस द्वारा करीब एक घण्टे से अधिक समय तक जिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया के नेतृत्व में विद्युत मंडल कार्यालय पर प्रभावी विरोध प्रदर्षन किया गया तथा धरना दिया गया। सुश्री भूरिया के नेतृत्व में विद्युत मंडल कार्यालय पर जम कर नारे बाजी करते हुए बिजली विभाग एवं प्रदेष की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति एवं गा्रमीणों को बिजली के अनाप शनाप बिल दिये जाने को लेकर नारे बाजी की गई। कांग्रेस का कहना था कि पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विभिन्न ग्रामों मे एक के बाद एक विद्युत कनेक्षन काटे जा रहे है। जिससे वहां के किसानों को सिंचाई हेतु पानी नही मिल पा रहा है तथा वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाओं के दोैर में विद्यार्थियों को  पढाई करने में बेहद कठिनाईयांे का सामना करना पड रहा है। कई स्थानों पर तो उपभोक्तओं को भारी-भरकम बिल थमाए जा रहें है तथा कई स्थानों पर अस्थायी कनेक्षन के बावजूद भी बिजली काटी जा रही है। इस स्थिति में जहां कृषक व विद्यार्थी परेषान है वहीं आम नागरिक भी विद्युत न मिलने के कारण परेषान हो रहें है। इस अवसर पर धरनास्थल पर संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्षा कलावती भूरिया ने कहा कि स्कूली छात्रों की 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं सिर पर है और जिले के 70 प्रतिषत गा्रमों की बिजली पष्चिम क्षेत्र वितरण कंपनी द्वारा बिजली काट दिये जाने से गा्रमीणा जन परेषान हो रहे है। बच्चें पढाई ही नही कर पा रहे है। उन्होने कहा कि गा्रमीण क्षेत्रों में गरीब आदिवासियों के घरों पर एक बत्ती बिजली कनेक्षन यथावत बनाये रखने के नियम की बिजली विभाग धज्जिया उडा कर मनमाने तौर पर हजारों के बिल थाम रहा है। इस तरह की बिजली विभाग द्वारा स्थित निर्मित कर देने से यदि कोई छात्र एवं गा्रमीण ने आत्म हत्या की तो इसके लिये षिवराज सरकार एवं विद्युत मंडल पूरी तरह जिम्मवार रहेगा। कलावती ने आगे कहा कि बिजली विभाग 7-7 सालो के बिल एक साथ थमा कर किसानों एवं गा्रमीणों को परेषान करने पर तुला है। लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया की प्रचंड जीत से भाजपा की प्रदेष सरकार बौखला गई है और बिजली विभाग के लोगों के माध्यम से गा्रमीण जनता से बदला लेने में लगी हुई है। कलावती ने कहा कि इस तरह संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ बदला लेने की इस बात को कांग्रेस विरोध करती है तथा चेतावनी देती है कि यदि आज शाम तक सभी गा्रमों की बिजली चालू नही की गई तो पूरे जिले में चक्काजाम वाली स्थिति निर्मित की जावेगी जिसके लिये षिवराज सरकार एवं  बिजली विभाग ही जिम्मेवार होता है। परीक्षाओं में यदि छात्रों को परेषानी के चलते कोई आत्म हत्या कर लेता तो इसकी भी पूरी जिम्मेवारी सरकार एवं विद्युत मंडल की रहेगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, रतनंिसंह भाबर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं कैलाष डामोर ने भी संबोधित करते हुूए कहा कि यदि पूरा गांव एवं फलिया बिजली बिल भरता है तथा कुछेक लोग बिल नही भरते है एवं पूरे गांव की बिजली काट दी जाती है यह सरासर अन्याय है । 25 यूनिट तक निःषुल्क बिजली का भौतिक सत्यापन करा कर विस्तृत जांच करने की मांग भी धरना स्थल पर की गई । कांग्रेस के धरना प्रदर्षन का असर दिखाई दिया और पष्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री बृजेष यादव धरना स्थल पर आकर आस्वस्त किया कि जो बिल गलत बने है उन्हे ठीक करवा लिया जावेगा तथा आज सायंकाल तक सभी गा्रमों की बिजली चालु कर दी जावेगी । बिल वितरण की समुचित व्यवस्था के साथ ही जिन लोगों के भारी भरकम बिल होगें उन्हे किस्तो में भुगतान करने की सुविधा दी जावेगी ं। अगले बिजली बिल मे सही बिल दिये जावेगें । कार्यपालन  यंत्री के आज शाम तक पूरे जिले के गा्रमीण अंचलों में बिजली चालू करने के आस्वासन एवं बिजली बिलो को लेकर दिये आस्वासन के बाद कांग्रेस ने धरना आंदोलन समाप्त किया । इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेण, हेमचन्द्र डामोर, मानसिंह मेडा, सायरा बानो, मन्नालाल हामोड, गेन्दाल डामोर, जितेन्द्र प्रसाद अगर््िनहौत्री, रमेष भटेवरा, कैलाष डामोर, मुदीत शर्मा, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, जसवंत सिंह भाबोर, कनुभाई बसेर, केमता डामोर, रसीदभाई, सिराजुद्दीन शेख, रायसिंह गेहलोद, काना गुण्डिया, आषीष मुथा, रिंकू रूणवाल, रतना भाई, अमरसिंह, मानसिंह पाडलवा, दिनेष, जयसिंह वसुनिया, मोतीसिंह टिकडी, कालुभाई, विनोद डामोर, प्रभात श्रीवास्तव, अमरू थावरिया, कान्हा सरपंच पिटोल, भारू चारोलीपाडा, माना सरपंच, छगन सरपंच, धन्नु गोपालपुरा पूर्व सरपंच, नारू अमरपुरा, गडवाडा सरपंच, शंकर सिंह भूरिया, नीता डामोर, मालू डोडियार, थावरिया करडावद, नलदी सरपंच, खुमान सरपंच, सहित पूरे जिले भर से कांग्रेस प्रतिनिधि, किसान एवं ग्रमीणजन एवं महिलायें उपस्थित थी ।

सेवा निवृत्ती पर हिम्मतलाल डाबी को सह सम्मान विदाई

jhabua news
झाबुआ---आज 29 फरवरी को शासकीय सेवा से निवृत्त हुवे कलेक्टर महोदय के जमादार श्री हिम्मत लाल डाबी की सेवा निवृत्ति पर प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने श्री डाबी का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया एवं शेष जीवन के लिये शुभकामना दी। इस अवसर पर श्री डाबी के परिवार जन एवं कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




रात्रि 10 बजे के बाद यदि साउण्ड सिस्टम बजा तो होगी दण्डात्मक कार्यवाही
  • प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने एसडीएम को दिये आदेश

झाबुआ---जिले में हाई स्कूल एवं हायसेकेण्डरी एवं महाविद्यालयों की परिक्षाएॅ निकट होने से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आदेश का पालन करवाने के लिए सभी एसडीएम को आदेशित किया है कि रात्रि 10 बजे से प्रातः6ः00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 10 डेसीबल से अधिक क्षमता वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग नगरीय,ग्रामीण क्षेत्रो में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। स्कूल, कालेज,शासकीय कार्यालय,न्यायालय की कार्यशील अवधि के दौरान साईलेन्श झोन माने जावेगे इन साईलेन्श झोन की 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जावे। हाॅॅस्पिटल एवं नर्सिग होम साईलेन्श झोन परिधि में 24 घंटे रहेगे तथा इनके 100 मीटर की परिधि में भी इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगे। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय अनुसार कार्यवाही हेतु एसडीएम को आदेशित किया गया है।

बोर्ड परीक्षा के दौरान नहीं होगी विद्युत कटौती

झाबुआ---आज 1 मार्च 2016 से हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने विद्युत प्रवाह का संचालन सुचारू रखने के लिए निर्देश जारी किये है। अनुभाग,जिला स्तर पर निरंतर विद्युत प्रवाह बना रहे, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखने एवं विशेष परिस्थिति में किसी कारणवश विद्युत प्रवाह बंद किया जाना आवश्यक हुआ तो अनुविभागीय अधिकारियों से संपर्क किये जाने के पश्चात ही विद्युत प्रवाह निश्चित समय के लिए बंद करने के लिए अधीक्षण यंत्री म.प्र.पश्चिम क्षैत्र विद्युत वितरण कम्पनी झाबुआ को प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैघरी ने निर्देशित किया है।

वनाधिकार अधिनियम के संबंध में पेटलावद में प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी के निर्देशानुसार वनाधिकार अधिनियम के दावो का परीक्षण करने के लिए गठित समिति के सदस्यों को आज पेटलावद में वनाधिकार अधिनियम के संबंध में श्री हरिश कुण्डल एवं श्री लोकेन्द्र चैेहान ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती डामोर, एस डीएम श्री सोलंकी एवं सीईओं श्री रावत ने आवश्यक निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलनों होगे आयोजित

jhabua news
झाबुआ---सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित की जा रही है। जिला झाबुआ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत समस्त निकायों को 600-600 कन्याओं के विवाह करवाने का लक्ष्य प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने प्रदान किया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला झाबुआ में सामूहिक विवाह सम्मेलनो का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 8 मार्च 2016 को झाबुआ एवं पेटलावद में, 10 मार्च को थांदला एवं रामा में, 12 मार्च को राणापुर एवं मेघनगर में, तथा द्वितीय चरण में 14 मार्च को झाबुआ एवं पेटलावद में, 15 मार्च को थांदला एवं रामा में एवं 16 मार्च को राणापुर एवं मेघनगर में विवाह सम्मेलन आयोजित किये जायेगे। सामूहिक विवाह आयोजन में निःशक्त जोडों को भी अनिवार्यतः सम्मिलित किया जायेगा। साथ ही खरीफ 2015-16 अंतर्गत सूखा से प्रभावित किसान जिनके आर.बी.सी.-6(4) के अंतर्गत प्रकरण स्वीकृत किये गये है, के परिवार में कन्या के विवाह प्रकरण भी तैयार कर लाभान्वित किया जाएगा। विवाह सम्मेलन के सफल क्रियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुभाग क्षैत्रान्तर्गत नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगरीय निकाय क्षैत्रान्तर्गत सहायक नोडल अधिकारी मुख्यनगर पालिका अधिकारी रहेगे। संबंधित कन्याओं को शासन के समग्र विवाह पोर्टल पर पंजीकृत किया जावेगा।

सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो के संबंध में पेशी 9 मार्च को

झाबुआ---सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में स्वीकृत निर्माण कार्यो के संबंध में वर्ष 2007-2008 से वर्ष 2012-13 तक स्वीकृत निर्माण कार्य जिन ग्राम पंचायतो में अप्रारंभ,नीव स्तर पर है ऐसी ग्राम पंचायतों के सरपचं,सचिव पूर्व,वर्तमान को समक्ष में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत से संबंधित सर्व शिक्षा अभियान के अप्रारंभ,नीव स्तर तक के निर्माण कार्यो की जानकारी सहित अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चैघरी ने कलेक्टर न्यायालय में आगामी 9 मार्च 2016 को प्रातः 11.00 बजे तलब किया है। नियत तिथी पर जवाब प्रस्तुत नहीं होने अथवा अनुपस्थिति में एक पक्षीय निर्णय लिया जाकर संबंधितो के विरूद्ध वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

 सीईओ यादव मेघनगर पदस्थ

झाबुआ ---शासन द्वारा श्री अरविन्द्र यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ को निलंबन से बहाल करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर का प्रभार सौपा है तथा श्री राजेन्द्र कुमार माथुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचंायत मेघनगर को जिला पंचायत झाबुआ में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी साधिकार पोर्टल पर अपलोड होगी

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार साधिकार अभियान अंतर्गत गांव-गांव भ्रमण कर घर-घर जाकर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन के बाद उन्हें शासन की योजना में पात्रता अनुसार लाभ प्रदान किया गया। जिले में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेलों तथा 01 अक्टूबर से विशेष अभियान चलातें हुए समस्त पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं में विकासखण्ड स्तर पर लाभान्वित किया है। लाभान्वित हितग्राहियों का डाटा साधिकार पोर्टल पर 10 दिवस में दर्ज किए जाने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किये है।

प्राचार्य बरवेट श्री ओकारसिंह मेडा को नोटिस जारी

झाबुआ ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने संकुल प्राचार्य बरवेट श्री ओकारसिंह मेडा को बजट होने के बाद भी संस्था में पंखे क्रय नहीं किये जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तत्काल संस्था में आवश्यकतानुसार 30 पंखे लगाकर पालन प्रतिवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी स्कूलों में पेयजल,पर्याप्त फर्नीचर पंखे पर्याप्त प्रकाश इत्यादि सुविधाएॅ सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने आज पेटलावद ब्लाक के जामली, बरवेट, मठमठ एवं सांरगी स्कूल का निरीक्षण किया एवं परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

महिला सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, आवेदन 3 मार्च तक आमंत्रित

झाबुआ ---प्रतिवर्ष 08 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। शासन एवं प्रशासन महिलाओं की उन्नति एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिये विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रहा है। सशक्त नारी से ही सशक्त समाज की परिकल्पना साकार हो सकती है। इसी मंशा के साथ संचालनालय महिला सशक्तिकरण के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम को पूर्ण गरिमामय तरीके से 08 मार्च से 15 मार्च तक मनाया जाएगा। 08 मार्च 2016 को विभिन्न क्षैत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, सफल उद्यमी महिलाओं, विभिन्न शासकीय,अशासकीय विभागों में नेतृत्वकर्ता महिलाओं, बालविवाह रोकथाम, घरेलू हिंसा से रोकथाम, स्वास्थ्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान व विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं के अधिकारों हेतु संघर्षशील महिलाओं आदि का सम्मान किया जाएगा। अतः उपरोक्त पुरूस्कार हेतु समस्त आवेदक 03 मार्च 2016 तक अपने नाम मोबाईल व कार्यो के विवरण सहित आवेदन जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करे।

1 मार्च से 15 अप्रैल तक जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभा होगी

झाबुआ ---शासन के निर्देशानुसार 01 मार्च 2016 से 15 अप्रैल 2016 तकं प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी द्वारा ग्राम पंचायतों में तिथिवार किसान सभा आयोजित किए जाने का रोस्टर जारी किया गया है। किसान सभा सामान्यतः प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक दो पाली में आयोजित कि जावेगी, जो कि यथा संभव ग्राम पंचायत भवन, चैपाल अथवा गाॅव में किसी सार्वजनिक स्थान पर आयोजित कि जावेगी। किसान सभा में ग्राम पंचायत के समस्त किसान उपस्थित होगे। ग्राम कोटवार एवं ग्राम पंचायत के सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक द्वारा किसान सभा के आयोजन की जानकारी मुनादी कर अथवा घर-घर भ्रमण कर दी जावेगी। प्रत्येक विकासखण्ड में किसान सभा हेतु जिला कलेक्टर द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसान सभा में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग, जल संसाधन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदाय करेगे।

कण्डे बिनने गई लडकी के साथ हुआ बलात्कार 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि व कण्डे बीनने गयी थी। अरोपी महेश पिता बाबू गामड, वासुदेव पिता भारत भूरिया, निवासीगण गरबाखेडी के आये व आरोपी महेश ने फरि0 को पकड लिया व तालाब के पास नाले में ले जाकर जबरन बलात्कार किया व आरोपी वासुदेव वही थोडी दुरी पर खडा होकर लोगों को देखता रहा, बाद दोनों भाग गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 66/16, धारा 376,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  फरियादि दीता पिता तमजी मेडा, उम्र 50 वर्ष निवासी मोहनपुरा ने बताया कि आरोपी कमा पिता कलसिंह भाबोर एवं अन्य 02 निवासीगण मोहनपुरा ने फरि0 के ट्रेक्टर की बैट्री चुराकर ले जा रहे थे। फरि0 व पेमु के द्वारा पीछा करने पर बैट्री छोड कर भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 127/16, धारा 379,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- पुलिस थाना मेघनगर के द्वारा आरोपी दिवान पिता गौरसिंह गुण्डिया, उम्र 25 वर्ष निवासी फुलेडी के कब्जे से एक धारदार तलवार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 29/16, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए मजदुरी करने भेजा 

झाबुआ--- फरियादि दिनेश पिता बिजिया अहडिया, उम्र 35 वर्ष निवासी आमलीपठार ने बताया कि आरोपी रहीम पिता कलीम उर्फ मेहम्मुद खान, निवासी लहार भिण्ड ने फरि0 के लडके राहुल, उम्र 14 वर्ष को घर में बिना बताये मजदूरी करने हेतु भोपाल भेज दिया था। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 45/16, धारा 370 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: