सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 फ़रवरी)

sehore map
आनलाईन परीक्षा फार्म 4 मार्च तक भरे जायेंगे

म.प्र. राज्य ओपन स्कूल द्वारा सत्र 2016 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा के लिए ऑनलाईन परीक्षा फार्म 04 मार्च 2016 तक आईसेक्ट सेंटर से भरे जा सकते हैं ।

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का किसानों को आर.टी.जी.एस.द्वारा

राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2016-17 में ई उपार्जन अंतर्गत पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं की राशि एन.ई.एफ.टी. आर.टी.जी.एस. के माध्यम से उनके खाते में जमा कराई जायेगी। पंजीकृत किसानों जिनके बैंक खाते जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अथवा अन्य व्यवसायिक बैंकों में नहीं है उनके बैंक खाते 10 मार्च तक खुलवाये जाकर खातों की जानकारी ई-उपार्जन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रविष्टी कराई जानी हैं। किसानों के डाटा बेस में नवीन बैंक खातों की प्रविष्टि के उपरान्त उनके खाते में राशि एक रूपये का ट्रायल बतौर हस्तांतरण कर इसका प्रमाणीकरण खरीदी संस्था द्वारा किया जायेगा। 

प्रारंभिक कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियाँ घोषित

राज्य शिक्षा केन्द्र ने कक्षा 1 से 8 तक की प्रारंभिक कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। कक्षा 5 एवं 8 का मूल्यांकन 26 मार्च से प्रारंभ होकर 04 अप्रैल तक प्रातः 8 से 11 बजे तक किया जायेगा। कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 एवं 7 का वार्षिक मूल्यांकन 04 अप्रैल से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल तक प्रातः 11.30 से 2.30 बजे के मध्य होगा। सिंहस्थ के कारण कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाओं का वार्षिक मूल्यांकन 26 मार्च से प्रारंभ होकर 04 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा। कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक मूल्यांकन बोर्ड पेटर्न में किया जायेगा। इन कक्षाओं के प्रश्न-पत्र राज्य स्तर से प्रदाय किए जाएँगे। कक्षा 5 एवं 8 के परीक्षा केन्द्र संबंधित शाला होगी। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष अन्य शाला का प्रधानाध्यापक होगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच संकुल केन्द्र स्तर पर होगी। उत्तर-पुस्तिकाएँ संकुल केन्द्र बदलकर भेजी जाएँगी। शेष परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र शाला स्तर पर तैयार किए जाएँगे। उत्तर-पुस्तिकाओं की व्यवस्था शाला स्तर से की जाएगी। प्रारंभिक कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन की तिथियाँ और विस्तृत निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्हवअण्पद पर भी देखे जा सकते हैं। मूल्यांकन की सुचारु व्यवस्थाओं के संबंध में सभी जिलों  को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: