झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी)

कांग्रेस सासंद भूरिया कांच के मकान के अंदर बैठकर दूसरो पर पत्थर न फेके- दौलत भावसार

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने एक व्यक्त्व के माध्यम से बताया कि कांतीलाल भूरिया क्षैत्रीय सासंद भाजपा सरकार व प्रशासन पर जो आरोप लगा रहे है। वह सब निराधार है भावसार ने कहा कि सासंद भूरिया के आंखो पर चढा कांग्रेस का चश्मा उतारकर भाजपा शासन में जो झाबुआ जिले में विकास व निर्माण कार्य ओर जनता को जो लाभ मिला है। उसकी सच्चाई को धरातल पर जाकर देखे तो हकीकत सामने आ जायेगी। जो विकास व निर्माण जिले में भाजपा शासन के दौरान हुआ है वह अद्वितीय है जो कांग्रेस के सासंद को नही दिख रहा है। वही भावसार ने कहा कि सासंद कांच के मकान में बैठकर पत्थर फेकेने जैसे कार्य कर रहे है। अधिकांश शराब माफिया कांग्रेस से जुडे होकर शराब की अवैध तस्करी कर रहे है। भाजपा भी चाहती है कि  कांग्रेस से जुडे शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। भावसार ने  कडा विरोध जताते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारीयो पर बेवजह मीटिंगो मे डाट डपटाकर उनका मनोबल गिराने का प्रयास कर रहे है सासंद अपने पूर्ववती शासनकाल एवं अपने कार्यकाल की एक बडी उपलब्धि जनता को बताये फिर भाजपा पर विकास न होने का आरोप लगाये।

स्वर्गीय अचरतलाल शाह की पूण्यतिथि पर मरीजों को कराया भोजन

झाबुआ---आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित समर्पण भोजनशाला में स्व.श्री अचरतलाल जी शाह की प्रथम पूण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि देकर चिकित्सालय में भरती मरीजों के परिजनों को शाह परिवार के सौजन्य से  निशुल्क भोजन करवाया गया ।  इस अवसर पर  स्व.श्री अचरतलाल शाह को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम भी भोजनशाला परिसर में आयोजित किया गया । संस्था के अध्यक्ष राजेश नागर ने श्री शह को घार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सतत सलग्न रहने वाला कालजयी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा के फलस्वरूप नगर में कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सेवा कार्यो के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करना प्रारंभ किया है जिसके सार्थक परिणाम सामने आये है । इस अवसर पर यशवंत भंडारी ने श्री अचरतलाल शाह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हे जिला कोषालय अधिकारी के पद पर रहते हुए जहां कर्मचारियों के हित में उन्होने  कार्य किया । सेवा निवृति के बाद भी उन्होने समाजसेवा के क्षेत्र में सलग्न रह कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया ।श्री शाह नीमा समाज के संरक्षक के रूप  में समाजोत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाचुके है ।श्री शाह गोपाल मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी भी रहे है । इस अवसर पर श्रीमती कांता शाह,नीरजंसिंह राठौर, अजय रामावत,पण्डित द्विजेन्द्र व्यास,एनके पंवार, प्रकाशचन्द्र नीमा, प्रवीण नागर, जवाहरलाल राठौर,  प्रवीण नागर, आशा नायक, जितेन्द्रशाह, अविनाश ,मनीष,मंजुबाला शाह, अनिता, प्रकाशचंद्र नीमा,  सहित बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे ।

सकल व्यापारी संघ की युवा कार्यकारिणी का हुआ गठन, नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

jhabua news
झाबुआ---सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने बताया कि संघ में नवीन कार्यप्रणाली से कार्य करते हुए विभिन्न इकाईयों का गठन किया जा रहा है। जिसमें युवा इकाई का गठन भी किया गया है। युवा इकाई के अध्यक्ष गोपाल सोनी एवं सचिव अंकुश कांठी ने शहर के अनेकों युवा व्यापारियों को जोड़कर अपने संगठन में पदाधिकारी नियुक्त कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की है। गठित की गई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अंकित छाजेड़, अमित चैरसिया, ओनअली बोहरा, पराग रूनवाल एवं अर्पित संघवी को बनाया गया। इसी प्रकार सह-सचिव अचल कटकानी एवं गोपाल बुंदेला, कोषाध्यक्ष अतिशय देशलहरा, मीडिया प्रभारी हार्दिक अरोड़ा एवं अर्पित कटकानी को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों मंे चिराग जैन, पियूश पटेल, निखिल सेठिया, देवेन्द्र पोरवाल, रितेष राठौर, अंकित गौखरू, वैभव कटकानी, यषील षाह, कार्तिक नीमा को षामिल किया गया है। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेश पटेल, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, उपाध्यक्ष संजय शाह, मनोज बाबेल, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा आदि ने उक्त पदाधिकारियांे को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत किया।

मुन्ना मईडा थांदला मंडल के उपाध्यक्ष बनाये गये 

झाबुआ---जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने भाजपा मंडल थांदला में उपाध्यक्ष के पद पर  मुन्ना मईडा गा्रम चैनपुरी को भी नियुक्त किया है । ज्ञातव्य है कि शनिवार को थांदला भाजपा मंडल के पदाधिकारियों की सूची जिला भाजपाध्यक्ष ने जारी की है उसमें अब एक और उपाध्यक्ष मुन्ना मईडा का नाम भी शामील किया गया है । इसी तरह  भाजपा खवासा मंडल में मीडिया प्रभारी का दायित्व कमलेश भटेवरा को सौपा गया है ।

दुकान से बेग की चोरी 
      
झाबुआ---फरियादी जितेन्द्र पिता प्रताप सोनी उम्र 26 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश फरियादी की दुकान में अंदर आकर एक बैग चुराकर ले गया, बैग में 02 डायरी, व एक चाबी थी कुल मश्रुका रूपये 200/- का। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 59/16, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे के का दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- रायपुरिया पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश पिता मूलचंद राठौर उम्र 38 वर्ष, निवासी झकनावदा के अवैध कब्जे से हारजीत का सट्टा लिखते तीन सट्टा पर्ची, एक पेन, नगदी रूपये 540 जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 27/16, धारा 4-क धूत अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रायपुरिया पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश पिता हिराजी उम्र 50 वर्ष, निवासी झकनावदा के अवैध कब्जे से हारजीत का सट्टा लिखते एक सट्टा पर्ची, एक पेन, नगदी रूपये 540 जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 28/16, धारा 4-क धूत अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ---फरियादी मुन्ना पिता कालू मेड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी भेरूपाड़ा ने बताया कि कु0 ललीता पिता लिमजी डामर उम्र 18 वर्ष निवासी चारणकोटड़ा की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया मंे मर्ग क्र0 03/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए घर से गायब

झाबुआ--- फरियादी हुसैनी भाई पिता मो0 हुसैन उम्र 65 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि फरियादी का लड़का युसुफ पिता मो0 हुसैन बोहरा उम्र 40 वर्ष निवासी थांदला, घर से बिना बताये कहीं चला गया। प्रकरण में थाना थांदला में गुम इंसान क्र0 05/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: