सिंगर रैपर फाजिलपुरिया एलबम ‘‘पार्टी बाई फाजिलपुरिया‘‘ की लाॅचं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

सिंगर रैपर फाजिलपुरिया एलबम ‘‘पार्टी बाई फाजिलपुरिया‘‘ की लाॅचं

party-by-fazilpuria-launch
आजकल म्यूजिक एल्बम हो या बाॅलीवूड संगीत इन दिनों गानों पर रैप सुनना लोगों को काफी लुभाता है। खासकर इनमें युवा वर्ग के लोगों को बोल्ड गीत-संगीत और रैप अपनी ओर काफी आकर्षित करता है। चाहे वो रैप हनी सिंह के हो या बादशाह के या फिर वोरफ्तार के गीत हो लोग उनके म्यूजिक को सुनकर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। इसी कड़ी को आगे बढा़ते हुए नई दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित ‘‘टाउन हाउस कैफे‘‘ में मशहूर हरियाणवी सिंगर और रैपर फाजिलपुरिया ने अपनी नई हरियाणवी गीत ‘‘पार्टी बाई फाजिलपुरिया‘‘ की लाॅचिंग मिडिया के समक्ष की। इस मौके पर फाजिलपुरिया के साथ मशहूर रैपर रफ्तार, पंजाबी सिंगर मिलिन्द गाबा और गुरू रंधावा भी उनके साथ मौजूद थें।

गौरतलब है कि इससे पहले फाजिलपुरिया का गीत ‘‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल‘‘लोगों को काफी पसंद आया था। अब इस बार भी फाजिलपुरिया अपने चाहने वालों के लिए कुछ नया करने जा रहे हैं। टी-सीरीज म्यूजिक के बैनर तले इस गीत में लगभग 500 लड़कियों के साथ फाजिलपुरिया डांस करते और थिरकते हुए नजर आयेंगें। अपने इस नये सिंगल ‘‘पार्टी बाई फाजिलपुरिया‘‘ के बारें में विशेष जानकारी देते हुए फाजिलपुरिया ने कहा ‘‘इस गीत के जरिये हमने हरियाणवी संगीत को एक अलग लेबल पर ले जाने की कोशीश की है। हमारा हरियाणा सिर्फ खेलों में हीं नहीं बल्की गीत-संगीत में भी किसी से कम नहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बार इस गाने को सुनकर लोग थिरकने पर मजबूर हो जायेंगें। वहीं इस मौके पर मशहूर रैपर रफ्तार ने कहा ‘‘मैं यहाॅ सिर्फ भाई के इस गाने को प्रमोट करने आया हूॅ। मेरा इस गाने से कोई लेना देना नहीं है, मैने इसमें ना तो गाया है और ना हीं रैप किया है। पर मैने इस गाने को सुना है और मुझे भाई का ये गाना बहुत राॅकिंग लगा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये गीत सुनने के बाद लोग हरियाणवी संगीत को एक अलग लेबल पर देखेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं: