सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फ़रवरी)

रोजगार संवाद दिवस का आयोजन कर श्रमिको को दे कार्यो की जानकारी - आयुक्त मनरेगा 
  • वीडियो कांफ्रेसिंग कर महात्मा गांधी के क्रियान्वयन से संबंधित दिये निर्देश 

sehore news
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जिले मे चल रहे कार्यो की प्रगति के लिए आयुक्त मनरेगा श्री रघुराज राजेन्द्रन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। दिनांक 04.02.16 को आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में ग्राम पंचायतो मे चल रहे कार्य, संलग्न जाॅब कार्डधारी श्रमिक, मजदूरी भुगतान, जारी मस्टर रोल, आधार सीडिंग पूर्व लंबित कार्य तथा मोवाइल माॅनिटिरिंग सिस्टम की समीक्षा आयुक्त ने की। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए0के0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ डाटा मैनेजर श्री एच0एल0 वर्मा, सहायक उद्यानिकी अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत एवं आईपीपीई ब्लाक इछावर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री जी0एस0 अहिरवार उपस्थित थे। 

पूर्व लंबित कार्यो को तत्काल करे पूर्ण - 
आयुक्त मनरेगा ने वीडियो कांफ्रेसिंग मे निर्देशित किया की जिले में 7299 प्रगतिरत कार्य है, इन कार्यो के साथ  वित्तीय वर्ष 2012-13 से पूर्व के कार्यो की कार्यवार समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण करते हुये पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल में दर्ज करावे। हितग्राहियो को लाभांवित किया जावे, जिससे ग्राम पंचायत के जाॅब कार्डधारियो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकें।

रोजगार संवाद दिवस का हो नियमित आयोजन - 
श्री राजेन्द्रन ने समीक्षा करते हुये कहां की जिले मे 68614 क्रियाशील जाॅब कार्डधारी है, जिनमें से 7440 श्रमिक कार्यो मे संलग्न है, जो कि अत्यन्त कम संख्या है, वर्तमान मे जिले की 363 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी हुये है जो कि चिंता का विषय है। नियमित दौरे एवं कलस्टर स्तर पर समीक्षा बैठको के आयोजन के साथ ग्राम पंचायतो में रोजगार संवाद दिवस के क्रम में ग्राम सभाओ का आयोजन कर प्रत्येक जाॅब कार्डधारी को स्वीकृत कार्यो की जानकारी ’’प्रिय मित्र’’ पत्र के माध्यम से दिये जाने के निर्देश आयुक्त ने दिये।

मोवाइल माॅनिटरिंग मे लाये कसावट -
महात्मा गांधी नरेगा के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए लागू मोवाइल माॅनिटरिंग सिस्टम को क्रियाशील करने के निर्देश देते हुये श्री राजेन्द्रन ने कहां की सिस्टम में कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री का शतप्रतिशत रजिस्टेªशन कराना सुनिश्चित करें। जिले मे अभी तक 194 डिवाइस पंजीकृत है जो कि अत्याधिक कम संख्या है। सिस्टम के शतप्रतिशत लागू होने से जंहा एक ओर जाॅब कार्डधारियो की स्थल से उपस्थिति आॅन लाईन की जावेगी वही मूल्यांकन एवं भुगतान समय-सीमा पर होगा। 

लंवित मजदूरी का शीघ्र हो भुगतान- 
श्री राजेन्द्रन ने निर्देशित किया की वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के लंबित मस्टर रोल को शतप्रतिशत दर्ज कराते हुये लंवित भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें, मजदूरी भुगतान समय पर हो इसके लिए मस्टर रोलवार समीक्षा जनपद एवं जिला स्तर पर की जावे। आईपीपीई ब्लाक इछावर मे की गई कार्यवाही तथा लेबर बजट पोर्टल पर शीघ्र प्रविष्टियां करायी जाये। आने वाले वर्षाकाल के पूर्व वृक्षारोपण कार्य से संबंधित समस्त तैयारियां जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभी से की जावे जिससे निश्चित समय पर वृक्षारोपण कार्य किया जावे। 

आष्टा  एवं सीहोर जनपद पर व्यक्त की चिंता  - 
प्रगतिरत कार्य एवं जारी मस्टर रोल की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने निर्देशित किया की जनपद पंचायत आष्टा की 134 ग्राम पंचायतो मे 2164 कार्य प्रगतिरत है, जहां केवल 1557 श्रमिक कार्यरत है एवं 102 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी किये गये है वही जनपद पंचायत सीहोर की 144 ग्राम पंचायतो मे 1817 प्रगतिरत कार्य है जिनमे मात्र 997 श्रमिक संलग्न है तथा 104 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बुधनी में 564 कार्यो मे 162 श्रमिक, इछावर में 1574 कार्यो मे 1993 तथा नसरूल्लागंज में 1180 कार्यो मे 2731 श्रमिको कार्य पर लगाया गया है। इन कार्यो में मजदूरो की संख्या बढाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश आयुक्त श्री राजेन्द्रन ने दिये। 

स्वच्छता महोत्सव में होगी खुले मे शौच मुक्त बुदनी विकास खण्ड की घोषणा
  • माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 8 फरवरी 2016 को दशहरा मैदान मे आयोजित होगा कार्यक्रम

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर डाॅ. आर.आर.भोसले ने बताया कि विकास खण्ड बुदनी में शत प्रतिशत 62 ग्राम पंचायतों के खुले में शौच से मुक्त होने पर स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08.02.2016 को दशहरा मैदान बुदनी में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखियां माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चैहान, होगें। शायं 03ः00 बजे से आयोजित स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री गोपाल भार्गव, जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाग लेगे। विकास खण्ड बुदनी की 62 ग्राम पंचायतो के 138 ग्रामो में ग्रामवासियो, स्वच्छतादूतो, निगरानी समितियो एवं विभागीय अमले द्वारा किये गये प्रयासो से खुले मे शौच के अभिसाप से मुक्ति पायी इस प्रयास को स्वच्छता महोत्सव के रूप मे मनाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामवासियो एवं जनप्रतिनिधियो को ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त बनाये रखने के लिए शपथ दिलायी जावेगी। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रतीक के रूप में स्वच्छता वैलून आकाश मे छोडा जावेगा। ग्राम पंचायतो को द्वितीय चरण में स्वच्छता कार्य के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन एवं स्माट विलेज बनाये जाने के लिए बजट एवं कार्यो की स्वीकृति की घोषणा मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा की जावेगी। खुले मे शौच मुक्त बनाने के लिए कार्य करने वाले सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्वच्छतादूत, निगरानी समितियो के सदस्यो तथा विशेष योगदान देने वाले जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियो का कार्यक्रम में सम्मान किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: