सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 फ़रवरी)

स्वच्छ भारत अभियान में आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहमः श्रीमती उर्मिला मरेठा
  • सीहोर में तीन दिवसीय जन सूचना अभियान का सफल आरंभ
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार- प्रसार

सीहोर, 24 फरवरी 2016, स्वच्छ भारत अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम है क्योंकि वे छोटे-छोटे बच्चों को स्वच्छता की आदत बचपन में सीखा देती हैं, जिसका पालन वे जिंदगी भर करते हैं और गांव, समाज व देश को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारी का अहसास हमेशा रहता है। यह बात जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने पीआईबी, भोपाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जन सूचना अभियान के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। जन सूचना अभियान के पहले दिन स्वच्छ भारत अभियान के मुद्दे पर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अमिता अरोरा ने कहा कि सरकार की योजनाओं की सफलता काफी हद तक आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है क्योंकि ये लोग न सिर्फ लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताती हैं बल्कि इन योजनाओं का लाभ उठाने में लोगों को सहायता भी प्रदान करती हैं। उन्होंने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समाझाएं और उसका पालन किस प्रकार हो रहा है, उस पर ध्यान रखें। समारोह को संबोधित करते हुए सीहोर जिले के कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े ने कहा कि पूरे जिले को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान भी रखना है कि गांवों के साथ-साथ शहरों को भी खुले में शौच से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि अगर शहर ही खुले में शौच से मुक्त नहीं होंगे तो हम गांव के लोगों को किस मुंह से खुले में शौच करने से रोकेंगे। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग बच्चों में शुरू से हाथ धोने की आदत डालें। उन्होंने इस क्रम में झारखंड के हजारीबाग के स्कूलों का भी जिक्र किया, जहां बच्चे हाजरी के समय यस सर की जगह यह कहते हैं कि हमारे घर शौचालय है। जिनके घर नहीं है, वे कहते हैं कि हमारे घर शौचालय नहीं है, पर जल्द ही बन जाएगा। श्री खाड़े ने कहा कि शौचालय है तो गरिमा है, सम्मान है, इसलिए इस मामले मे सामाजिक दबाव बनाने की भी जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में दंड का प्रावधान करना भी आवश्यक है। समारोह को सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरोरा ने भी संबोधित किया। उन्होंने जन सूचना अभियान का आयोजन सीहोर में करने पर पीआईबी भोपाल का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलती है। जिला पंचायत सीहोर के सीईओ डॉ. आर.आर. भोंसले ने अपने उद्बोधन में बुधनी विकास खंड का जिक्र किया और कहा कि सीहोर जिले का यह विकास खंड देश का पहला विकास खंड है, जो खुले में शौच से मुक्त है। उन्होंने कहा कि पूरे जिलावासियों को प्रयास करना चाहिए ताकि पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके और स्वच्छ बनाया जा सके। समारोह को संबोधित करते हुए पीआईबी भोपाल के सहायक निदेशक श्री दीपक गणवीर ने जन सूचना अभियान के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और पीआईबी की दैनंदिन गतिविधियों से लोगों को परिचित कराया।

आंचलिक विज्ञान केंद्र और डीएवीपी की प्रदर्शनियां रहीं खास आकर्षण
जन सूचना मेले के पहले दिन आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल और डीएवीपी की प्रदर्शनियां खास आकर्षण की केंद्र रहीं। आंचलिक विज्ञान केंद्र की प्रदर्शनी ने अवलोकनकर्ताओं की विज्ञान संबंधी जिज्ञासा को जीवंत तरीके पूर्ण किया और लोगों को विज्ञाने के गूढ़ रहस्यों को सरल तरीके से समझाने में कामयाब रही। इसी तरह स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत थीम पर आधारित डीएवीपी की प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे विस्तार से चित्रों के माध्यम से ऐसी जानकारियां दी जा रही हैं, जो लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं।

डीएफपी की उज्जैन एवं झाबुआ इकाइयों ने गांवों में जाकर किया जन संवाद
डीएफपी यानी क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उज्जैन एवं झाबुआ इकाइयों ने सीहोर के आसपास स्थित गांवो पछामा, राईपुर- नैयाखेड़ा, खामालिया, लोनीखेड़ी गोसाईं और थूनाकलां का दौरा किया और वहां पर लोगों से जन संवाद किया। इन इकाइयों के सदस्यों ने गांव को लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारियां दीं और उसके कार्यान्वयन के बारे में फीडबैक भी लिया। साथ ही इन लोगों ने सरकारी योजनाओं के बारे में प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया और विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। 

गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने संगीतमय मनोरंजक प्रस्तुति
मेले के पहले दिन गीत प्रभाग के कलाकारों ने पहले दिन संगीतमय प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। राजभारती कला संगम एवं दिलीप मासूम ग्रुप के कलाकारों ने सरकारी योजनाओं के बारे में गीतों एवं नाटकों के जरिए उपयोगी जानकारियां दीं। मेले के दूसरे दिन स्व सहायता समूह के सदस्यों का सम्मलेन होगा जिसमें इससे संबंधित अधिकारी लोगों को उपयोगी जानकारियां देंगे। 

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 27 को 

जिला पंचायत सीहोर केे सभा कक्ष में जिला पंचातय की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 27 फरवरी,2016 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया कि, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गतमाह तक प्राप्त आवंटन एवं व्यय के संबंध में अनुमोदन के साथ अन्य विषयो पर चर्चा की जावेगी। बैठक में भाग लेने के लिए समिति के सभापति, उपाध्यक्ष, तथा समस्त सदस्यो को सूचना जारी कर दी गई है। साथ ही संबंधित अधिकारियो को जानकारी के साथ बैठक मे भाग लेने के निर्देश दिये गये है। 

आंगनबाडी तथा पंचायत भवन की राशि के दुरूपयोग पर अकोला के पूर्व सचिव को शोकास नोटिस जारी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने अनुशासनहीनता एवं वित्तीय अनियमितता के चलते जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत कंजरखेडा सचिव तथा जनपद पंचायत बुधनी की ग्राम पंचायत सलकनपुर के सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर एक सप्ताह में जबाव मांगा है। 23 जनवरी 16 को सासंद संसदीय क्षेत्र भोपाल श्री आलोक संजर एवं विधायक सीहोर श्री सुदेश राय के विधान सभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कंजरखेडा का दौरा किया गया किन्तु निर्देशो के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव श्रीमति गायत्री गौर के ग्राम पंचायत कार्यालय में अनुपस्थित पायी गई जिसके चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यवाही कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। वही जनपद पंचायत बुधनी ग्राम पंचायत सलकनपुर के सचिव श्री संजय दुबे द्वारा ग्राम पंचायत अकोला मे पदस्थी के दौरान वर्ष 2012-13 में स्वीकृत आंगनबाडी भवन की राशि 2.33 लाख एवं ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रदाय की गई प्रथम किश्त की राशि 1.14 लाख का दुरूपयोग पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। दोनो सचिवो को म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव, भर्ती और सेवा की शर्ते) नियम 2011 के अनुसार वित्तीय अनियमितता एवं अनुशासनहीनता पाये जाने पर पत्र जारी किये गये है। 

मनरेगा निधि से मिली विधायक निधि बनेगी 61 ग्राम पंचायतो में सी.सी. रोड 
  • 118.26 लाख की लागत से 61 सडको का होगा निर्माण 

ग्राम पंचायतो मे बेहतर आवागमन की सुविधा विकसित करने के लिए जिले मे विधायक निधि के साथ महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण से 61 सी.सी. सडको का निर्माण किया जायेगा। विधायक विधान सभा क्षेत्र आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान द्वारा प्रदान की गई विधायक निधि की राशि 69.14 लाख से 60 सी.सी. रोड तथा विधायक विधान सभा क्षेत्र सीहोर श्री सुदेश राय द्वारा प्रदाय की गई राशि 2.00 लाख से एक सी.सी. रोड का निर्माण किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले ने जारी किये है। ग्राम पंचायतो में आंतरिक सडक निर्माण के साथ स्थानीय जाॅब कार्डधारियो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधि की राशि 71.14 लाख में महात्मा गांधी नरेगा के द्वारा 47.12 लाख की राशि के अभिसरण से विधान सभा क्षेत्र आष्टा एवं सीहोर में सी.सी. रोड निर्माण का कार्य किया जावेगा। उक्त कार्यो के लिए महात्मा गांधी नरेगा द्वारा प्रदत्त राशि से 18128 मानव दिवस का सृजन कर जाॅब कार्डधारियो को रोजगार उपलब्ध होगा। 

इन ग्राम पंचायतो मे बनेगी सडके, मिलेगा रोजगार
विधान सभा क्षेत्र आष्टा की ग्राम पंचायत बापचा दौनिया, आमला मज्जू, सिद्वीकगंज, बमूलियारायमल, अरनियाजौहरी, झीकडीमेवाती, सामरदा, अन्नदीपुरा, ग्वाली, मुवारकपुर, अरनियाराम, झिलेला, गाजना, बैजनाथ, जीवपुरमहोडिया, कल्याणपुरा, रूपेटा, कनाराखेडी, जगमालपुर, सेलीवारी, बागेर, निपानियाकंला, सेंधोखेडी, रसूलपुरा, हीरापुर, चुपाडिया, करमनखेडी, रिछारिया, खजुरियाजावर, कुण्डियानाथू, किलेरामा, खडीहाट, मूगली, वफापुर, पगारियाराम, गोविन्दपुरा, पडलिया, शंभूखेडी, बोरखेडा, भवरा, भवरा के बेंडा, टिगरिया, चचरसी, हरनावदा, जताखेडा, कुरावर, बापचावरामद, बडोडियागाडरी, लोरासखुर्द, हर्राजखेडी, नवरगंजपुर, बडघाटी, भीलखेडी सडक, मूंदीखेडी, अरोलिनयाजावर, खाचरौद, लसूडिया विजयसिंह, लोरासकंला, सिंगारचैरी एवं श्यामपुर तथा विधान सभा क्षेत्र सीहोर की ग्राम पंचायत कचनारिया मंे जाॅब कार्डधारियो को सी.सी. सडक निर्माण कार्य में संलग्न कर रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने स्वीकृति आदेश जारी करते हुये निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायतो को निर्देशित किया है कि कार्य स्थल पर सूचना पटल लगाते हुये, प्रत्येक जाॅबकार्डधारी को ’’प्रिय मित्र’’ पत्र के माध्यम से सूचित कर महात्मा गांधी नरेगा के प्रावधानो के अनुरूप कार्य प्रारंभ किया जावे।

समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
  • स्वच्छ सीहोर बनाने के लिए जिला अधिकारियों ने लिया ग्राम पंचायतो का जिम्मा 

समाज का, समाज के लिए तथा समाज के द्वारा किये गये प्रयास से परिवेश तथा ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच और गंदगी से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ, स्वस्थ्य समाज की स्थापना के लिए जिला पंचायत सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री सुदाम खाडे की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ समस्त जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यशाला में समर्थन संस्था के मंगज सिंह ने अधिकारियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समुदाय का विशेष योगदान होता है।समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए सीएलटीएस विधि से ग्रामीणो के साथ मिलकर कार्य करना होगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ने कहा कि खुले मे शौच तथा गंदगी से बीमारियाॅ फैलती है जिससे परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक दबाब पडता है। तथा कुपोषण तथा बीमारी से शारिरीक एवं मानसिक विकास अवरूद्व होता है। जिससे न केवल परिवार प्रभावित होता है बल्कि पूरा समाज और देश  का विकास रूकता है। सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए  खुले मे शौच से मुक्ति के लिए सामाजिक दबाब बनाते हुए इसे सार्वजनिक शर्म के रूप में बताना होगा । साथ ही स्वच्छता को प्रथा के रूप में समाज को स्वीकारना होगा ।

158 अधिकारियों को मिली स्वच्छता की चुनौती
कार्यशाला में डाॅ सुदाम खाडे ने जिले मे कार्यरत 158 अधिकारियों को ग्राम पंचायत आबंटित कर खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की चुनौती दी है। 31 मार्च 2016 के पूर्व आबंटित ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त बनाने पर संबंधित अधिकारी को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरूस्कृत किया जायेगा। अधिकारियों को सीएलटीएस केे लिए विकास खण्डवार ग्राम पंचायतों में ले जाकर प्रशिक्षित किया जायेगा । समर्थन संस्था द्वारा विकास खण्डवार जनपद पचायत सीहोर की ग्राम पंचायत धबोटी, इछावर की बिछोैली, आष्टा बमूलिया खीची तथा नस.गंज के रफीकगंज में अधिकारियों को समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता (सीएलटीएस) का प्रशिक्षण कल दिनांक 25.02.2016 को सुबह 08ः00 बजे से ग्रामीणो की उपस्थिति में दिया जावेगा।

डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने किया जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन
  • लेबनॉन के ICARDA, महानिदेशक डॉ मेहमूद और कुलपति सहित रहे आला अधिकारी मौजूद

sehore news
सिहोर : आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय सीहोर में डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया ! लेबनॉन से आए महानिदेशक (ICARDA, (इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रिकल्चर रिसर्च इन द ड्राइ एरीयाज़) के डॉ मेहमूद सोल सहित कुलपति डॉ ए के सिंह (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर) सहित आला अधिकारी मौजूद रहे थे ! जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन का उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी को एक विश्व स्तरीय जैव-विनिर्माण केन्द्र के रूप में स्थापित करना है। डॉ. त्रिलोचन महापात्रा कृषि मंत्रालय के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक और कृषि शिक्षा विभाग के सचिव है ! आप को बता दे के हाल ही में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर डॉ. त्रिलोचन महापात्रा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नये महानिदेशक बने है । डॉ महापात्रा ने उद्घाटन समारोह के अवसर पर कहा कि देश और प्रदेश के कृषि परिदृश्य को और बेहतर बनाने के लिए मिले-जुले प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता है। कृषि और संबंधित कार्यों को अधिक लाभकारी बनाने की कोशिशें निरंतर होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने आर.ए.के . कृषि महाविद्यालय सीहोर के वैज्ञानिकों ,अधिकारियो और कर्मचारियों के कार्यों की जम के तारीफ की ! आप को बता दे के जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला से नए जैव प्रौद्योगिकी के अनुसंधान एवं विकास में मजबूती मिलेगी !

कुलपति डॉ ए के सिंह (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर) ने
  • आर .ए .के .कृषि महाविद्यालय सीहोर में चल रहे अनुसंधान का जायज़ा भी लिया !

sehore news
जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला भवन के इस मौके पर डॉ संधु (डी डी जी क्रॉप्स, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) क्षेत्रीय समन्वयक डॉ आशुतोष सरकार ,राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय समन्वयक डॉ आशुतोष सरकार, आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर की डीन डॉ (श्रीमति ) एस बी ताम्बी , डॉ.डी आर सक्सेना, डॉ मोहम्मद यासीन , डॉ आर पी सिंह ,डॉ रामगिरी, डॉ ए एन टिकले, डॉ. एस. सी. गुप्ता, डॉ अशोक सक्सेना, मीडियाकर्मी , छात्रों सहित किसान बंधू भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे !

कोई टिप्पणी नहीं: