निर्दोष छात्रों की रिहाई और राजद्रोह के मुकदमें की वापसी को लेकर राज्यव्यापी अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

निर्दोष छात्रों की रिहाई और राजद्रोह के मुकदमें की वापसी को लेकर राज्यव्यापी अभियान

  • 2 मार्च को छात्र हड़ताल।

aisf logo
पटना: जवाहरलाल नेहरू वि॰वि॰ छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित निर्दोष छात्रों की बिना शर्त रिहाई, सभी छात्रों से राष्ट्रद्रोह के मुकदमे की वापसी, जे॰एन॰यू॰ का बदनाम करने की साजिशों को लेकर और रोहित वेमुला को न्याय को लेकर छात्रसंघ राज्यव्यापी अभियान पर निकलेंगे। पटना से शुरू हो राज्य के विभिन्न हिस्सों से होते हुए बेगूसराय में सामप्त होगा।
ए॰आई॰एस॰एफ॰, आइसा, छात्र समागम, छात्र राजद, एस॰एफ॰आई॰, एन॰एस॰यू॰आई॰, छात्र राकांपा, जन अधिकार छात्र परिषद्, समाजवादी छात्र सभा ने आगामी 2 मार्च को राज्यव्यापी छात्र हड़ताल का ऐलान संयुक्त तौर पर किया है। यह फैसला ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य कार्यालय में हुई बैठक मं लिया गया। बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय बचाओ, लोकतंत्र बचाओ और देश बचाओ स्लोगन के साथ 1 मार्च को छात्रों का जत्था शहीद भगत सिंह चैक से निकलेगा। प्रथम चरण में एवं 2 मार्च को पटना, 3 मार्च जहानाबाद व नालंदा, 4 मार्च को नवादा व गया, 5 मार्च को औरंगाबाद व रोहतास, 6 मार्च को कैमूर व बक्सर, 7 मार्च को आरा होते हुए पटना वापस आ जाएगा। तीन चरणों में छात्रों का जत्था निकलेगा जिसकी विस्तृत जानकारी बाद में भेजी जाएगी।
बैठक मं ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला सचिव रूपेश सिंह, आइसा के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर, छात्र समागम के राज्य उपाध्यक्ष नवनीत कुमार, धीरज कुमार, एन॰एस॰यू॰आई॰ के नियाजी व आशुतोष कुमार, समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव, जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश महासचिव आजाद चांद, छात्र राजद के शादाब, एस॰एफ॰आई॰ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वर्मा, दिशा के आकश एवं राकांपा के अमित सरावगी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: