बिहारशरीफ 25 फरवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राजबल्लभ यादव के दुष्कर्म मामले में फरार चल रही सुलेखा देवी समेत चार महिलाओं को पुलिस ने आज जिले के हिलसा पुलिस थाना के खड्डी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुलेखा के साथ पुलिस ने उसकी मां राधा देवी और छोटी बेटी छोटी देवी और तुलसी देवी को भी गिरफ्तार किया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को गुप्त स्थान पर रख कर गहन पूछताछ की जा रही है। सुलेखा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उप महानिदेशक शालिन बिहारशरीफ पहुंच गए हैं और उन्होंने मामले की पूरी कार्रवाई को अपने हाथों में ले लिया है।
गौरतलब है कि सुलेखा देवी ने गत छह फरवरी को नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव के हाथ एक नाबालिग छात्रा का 30 हजार रुपये में सौदा किया था। इस घटना के बाद आरोपी विधायक के साथ सुलेखा देवी भी भूमिगत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी विधायक और इस पूरे मामले की सूत्रधार सुलेखा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसबीच पुलिस ने 23 फरवरी को बिहारशरीफ की एक अदालत के आदेश पर नालंदा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से विधायक के पथरा इंगलिश तथा डीला इंगलिश स्थित आवास पर इस्तेहार भी चस्पा किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें