टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं‘ से बाहर होंगी शिल्पा! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 मार्च 2016

टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं‘ से बाहर होंगी शिल्पा!

bhabhi-jee-ghar-par-hain
एक काॅमेडी शो में भी कैमरे के पीछे काफी ड्रामा होता है। चर्चित सिटकाॅम ‘भाबी जी घर पर हैं‘ भी इससे अछूता नहीं है। एक ओर जहां आप शो को देखकर हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निर्माताओं को एक कलाकार के साथ समय को प्रबंधित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। और वह कलाकार हैं- शिल्पा शिंदे। अभिनेत्री और निर्माताओं में इन दिनों बन नहीं रही है। इनके बीच के मुद्दों में पैसों की समस्या भी शामिल है। हमने सुना है कि शिल्पा सेट पर काफी नखरे कर रही हैं। उनके रवैये से प्रोडक्शन हाऊस इस हद तक परेशान हो चुका है कि वे शो से उन्हें हटाने की योजना बना रहे हैं। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्होंने खुद अपने काॅस्ट्यूम्स का इस्तेमाल करना शुरू किया और एक स्टाइलिस्ट भी रख लिया, जोकि शो के बजट से अधिक था। वह फीस भी बढ़वाना चाहती हैं और धमकी दे रही हैं कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वह शो छोड़ देंगी। निर्माताओं ने पहले ही उनके बदले किसी अन्य अभिनेत्री की तलाश के लिये आॅडिशन्स भी शुरू कर दिये हैं।‘‘

हालांकि, शिल्पा का दावा है कि वह अन्य मसलों के अलावा मेडिकल समस्याओं के कारण शो छोड़ता चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाऊस द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मुझे धमकी दी है कि यदि मैंने प्रतिद्वंद्वी चैनलों पर काम किया, तो वे मेरा कॅरियर बर्बाद कर देंगे। शुरूआत में, रश्मि देसाई को इस किरदार के लिये चुना गया था, लेकिन वह अचानक बाहर हो गईं। संकट के समय में मैं उनके साथ खड़ी रही और मुझे उम्मीद थी जब मुझे जरूरत होगी, तो वे मेरा साथ देंगे।‘‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने शो छोड़ने की इच्छा जताई थी, क्योंकि मैं मेडिकल रूप से स्वस्थ नहीं हूं।‘‘ शिल्पा ने बताया, ‘‘शो लेते समय मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि शूटिंग नायगांव में होती है, जोकि काफी दूर है। एक बार मुझे बुर्का पहनकर घर वापस आना पड़ा, क्योंकि मुझे ट्रेन से सफर करना था। मुझे कई बार गले में इंफेक्शन हुआ, लेकिन मुझे डाॅक्टर के पास जाने तक का भी समय नहीं मिल पाया। यहां तक कि उन्होंने अपने इवेंट्स को प्रमोट करने के लिये मेरे उन पांच दिनों का भी इस्तेमाल किया, जिनके लिये मैंने उनके साथ अनुबंध नहीं किया था। मेरे पास खुद के लिये भी समय नहीं है।‘‘

सेट पर उनके द्वारा इस्तेमाल किये जारे रहे अपने काॅस्ट्यूम्स एवं स्टाइलिस्ट नियुक्त करने के आरोपों पर उन्होंने अपने बचाव में कहा, ‘‘शो को एक साल पूरा होने जा रहा है और सेट पर कोई टेलर उपलब्ध नहीं है। वे ड्रेस डिजाइनर को पैसे नहीं दे सकते हैं और मेरे पास अपने कपड़ों को इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था, जिन्हें मैंने सेट पर ही सिलवाया। फैशन को लेकर सचेत रहने वाली अभिनेत्री होने के नाते मैं शो में ढ़ीले-ढाले या ऊंटपटांग कपड़े नहीं पहन सकती हूं। जहां तक पैसे बढ़ाने की बात है, तो वह मेरा अधिकार है। शो ने एक साल पूरे कर लिया है और मेरी फीस अब बढ़ाई जानी चाहिये।‘‘

कोई टिप्पणी नहीं: