हाजीपुर 06 मार्च, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने आज स्पष्ट किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिये एक लाख 25 हजार करोड़ रूपये की विशेष पैकेज की जो घोषणा की थी उसे हर हाल में दिया जायेगा । श्री पासवान ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने एक लाख 25 हजार करोड़ रूपये की विशेष पैकेज की घोषणा की थी जिसे निश्चित रूप से बिहार को दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस पैकेज के तहत घोषित की गयी परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा कराया जायेगा । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 12 मार्च को बिहार आ रहे है और इस दौरान वह गंगा नदी पर बने दीघा रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वह कई अन्य परियोजनाओं के लिये आधारशिला भी रखेंगे ।
श्री पासवान ने कहा कि पूर्व पधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार को एक विकसित और मजबूत राज्य बनाने का सपना देखा था और उनके सपने को साकार करने के लिये नरेन्द्र मोदी सरकार प्रदेश को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से केन्द्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव की नीति अपनाये जाने का बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी है लेकिन नीतीश सरकार में इसे रोक पाने की इच्छा शक्ति नही है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बिहार में न केवल आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है बल्कि राजनीतिक हत्यायें भी बढ़ी है । श्री पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी:लोजपा: के नेता बृजनाथी सिंह समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग : के घटक दलों के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी हत्या हुयी है । राजनीतिक हत्याओं के दोषियों को अब तक नहीं पकड़ा गया है । उन्होंने सरकार से अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार किये जाने की मांग की ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें