भाकपा ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में पुनः की वृद्धि की निन्दा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 मार्च 2016

भाकपा ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में पुनः की वृद्धि की निन्दा की

cpi-condemn-price-hike-of-petrol-disel
पटना, 18 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में पुनः की वृद्धि की निन्दा की है और तेल के मूल्य में इस बढ़ोत्तरी को महंगायी में वृद्धि करने वाला कदम बताया है। आज जारी एक प्रेस बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमषः 3.07 रूपये एवं 1.90 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी उस समय की गयी है जब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी होती जा रही है। केन्द्र सरकार अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को कारण बताकर पिछले दिनों लगतार इसकी कीमतों में वृद्धि करती रही पर जब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में अप्रत्याषित कमी आई है तब भी वह उसका लाभ उपभोक्ताओं और आम जनता तक नहीं पहुँचने दे रही है।

श्री सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का दुष्प्रभाव उपभोक्ता वस्तुओं के दाम के साथ-साथ यात्री एवं ढुलाई भाड़े पर पड़ेगा, जिससे महंगायी और अधिक बढ़ जाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केन्द्र से पेट्रोल और डीजल की इस मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की है और आम बिहारवासियों का आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर इस जनविरोधी कार्रवाई का प्रतिरोध करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: