जलकर खाक हुआ नरैनापुर, मंत्री जी सोते रहे : रामबाबू द्विवेदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 6 मार्च 2016

जलकर खाक हुआ नरैनापुर, मंत्री जी सोते रहे : रामबाबू द्विवेदी

faire-in-narainapur-minister-sleep
बाराबंकी में घाघरा नदी के किनारे बसा हुआ नरैनापुर बीते मंगलवार को आधी रात में लगी आग के चलते खाक हो गया था। लपटें भड़कने पर किसी तरह से लोगों ने अपनी जान बचाई। लेकिन भीषण आग के चलते स्थानीय लोगों का करीबन सारा सामान राख हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही रविवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी ने उस क्षेत्र का दौरा किया। 

रामनगर विधानसभा के बेहद कद्दावर नेता और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी ने नरैनापुरा में पीड़ित लोगों को वस्त्र वितरण किया। साथ ही एसडीएम से घटना के संदर्भ में बात करते हुए उसे गंभीरता से लेने की बात की। हालांकि एसडीएम आशुतोष दूबे ने बताया कि पीड़ित लोगों को मुआव्जे के चेक उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिला मुख्यालय में इमरजेंसी मीटिंग के चलते वे घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके थे। 

सपा पर साधा निशाना 
नरैनापुरा में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी क्षेत्र की बदौलत ग्राम्यविकास मंत्रालय लोगों को मिला। लेकिन गांवों के विकास की बात ही छोड़ दीजिए मंत्री जी तो यहां झांकने तक नहीं आए कि क्या नुकसान हुआ, कितना नुकसान हुआ। आज लोग कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। परिणामस्वरूप आग के चलते पूरा का पूरा गांव तबाह हो गया। लोगों के खाने का गेंहूं, सरसों राख हो गई। लेकिन जिन मंत्री जी को, जिस सपा सरकार को विकास की जिम्मेवारी दी गई वे तो सोते ही रहे। दरअसल बीजेपी किसान मोर्चा के प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी सपा के साथ ही अरविंद सिंह गोप जो कि रामनगर क्षेत्र से विधायक हैं उनका घिराव कर रहे थे। साथ ही उन्होंने सरकार की नाकामी के कई अन्य भी उदाहरण लोगों के सामने रखे।

कोई टिप्पणी नहीं: