टीम मोदी के विदेश दौरों पर एक साल में 567 करोड़ खर्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 मार्च 2016

टीम मोदी के विदेश दौरों पर एक साल में 567 करोड़ खर्च


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार बनने के बाद घोषणा की थी कि विदेश यात्राओं और मंत्रियों के खर्चों में कमी लाई जाएगी। लेकिन मोदी सरकार इन खर्चों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। इसका खुलासा बजट डॉक्यूमेंट में हुआ है जिसमें बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान विदेश यात्राओं पर 567 करोड़ रुपए खर्च किए, जो कि पिछले वित्त वर्ष से 80 प्रतिशत ज्यादा है। पीएम मोदी और मंत्रियों के खर्च के अलावा ब्यूरोक्रेट्स की यात्राओं पर 500 करोड़ खर्च किए जाने की बात भी इस डॉक्यूमेंट से सामने आ आई है।


जानकारी के मुताबिक, 2015-16 में पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की यात्राओं के लिए 269 करोड़ रुपए का बजट रखा गया था, लेकिन यह 567 करोड़ तक पहुंच गया। यूपीए-2 के दौरान 2009-10 से 2013-14 तक पीएम मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट ने कुल 1500 करोड़ रुपए खर्च किए। एनडीए सरकार की विदेश यात्राओं का हिसाब लगाएं तो यह सिर्फ (2014-15 और 2016-17) में 1140 करोड़ रुपए हो जाएगा।



पीएम मोदी अगले वित्त वर्ष में विदेश यात्राओं पर 54 प्रतिशत तक कम करना चाहते हैं। एनडीए सरकार का जो ट्रेवल एक्सपेंडिचर सामने आया है, उसमें पीएम के अलावा सभी मंत्रियों, एक्स पीएम, दूसरे वीवीआईपी, प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की विजिट्स शामिल हैं। मोदी कैबिनेट में 64 मिनिस्टर हैं जबकि यूपीए के दौरान यह फिगर 75 था। 2013-14 से कम्पेयर करें तो मोदी के मंत्रियों को 25 फीसदी सैलरी ज्यादा मिल रही है। अलाउंसेस पर 10.20 करोड़ रुपए हर साल खर्च हो रहे हैं। यह यूपीए सरकार के दौरान किए गए खर्च से 8 प्रतिशत ज्यादा है।



2015 के बाद कैबिनेट सेक्रेटरिएट में 300 लोगों का स्टाफ बढ़ाया गया। 1 मार्च 2015 को यहां टोटल स्टाफ मेंबर 900 थे जो 2016 में 1201 हो गए। हैरानी की बात ये है कि 2008-09 की ग्लोबल मंदी के बाद ये फैसला किया गया था कि सरकारी खर्च घटाए जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फाइनेंस मिनिस्ट्री हर साल नॉन प्लान एक्सपेंडिचर में 10 फीसदी कटौती का प्लान बनाती है। इस प्लान में ब्यूरोक्रेट्स के फस्र्ट क्लास में ट्रेवल करने मंत्रियों के साथ विदेश जाने वाले डेलिगेशन में लोगों को कम करना शामिल है। फाइव स्टार होटलों में कॉन्फ्रेंस करने पर भी रोक लगाई गई है, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: