मधुबनी: महिला दिवस पर मंगलवार को एक दुल्हन की हिम्मत की सभी तारीफ कर रहे हैं. शादी के मंडप पर शराब के नशे में आये दूल्हे को ऐसा सबक सिखाया कि उसे बैरंग बरात लेकर लौटना पड़ा. लड़की इतने पर ही नहीं मानी, दूल्हे व उसके ममेरे भाई को सिर से लेकर पांव तक कालिख पोत एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में बराती पक्ष के लोगों ने लड़की व उसके परिजनों को मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. मामला खुटौना पंचायत के वार्ड नं. 15 नवटोली गांव का है. जयनगर के पड़वा पचहर से रंजीत कुमार कामत सोमवार को बरात लेकर खुटौना नवटोली आया. उसकी शादी गांव की करीना (काल्पनिक नाम) से होनी थी. द्वार लगाई के बाद घर के पास पंडाल में वरमाला की रस्म पूरी हुई.
इसके बाद दूल्हा अपने ममेरे भाई राहुल व अन्य दोस्तों के साथ थोड़ी दूर स्थित बाजार की मुख्य सड़क पर आया. वहां सभी शराब पीने लगे. गश्त लगा रहे ग्राम रक्षा दल के सदस्य ने उन्हें मना किया, तो सभी उलझ गये. जैसे-तैसे दूल्हा रंजीत को विवाह मंडप पर लाया गया. मंडप पर भी रंजीत उल-जुलूल हरकत करने लगा. ममेरे भाई राहुल से बीयर की बोतल मांगने लगा. रात तीन बजे राहुल दूल्हे को लेकर घर के पीछे बने रास्ते से भागने लगा. शोर होने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. इसी बीच दुल्हन करीना अचानक वहां आयी और शराबी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. वह इतने पर ही नहीं रुकी. घर से कालिख लेकर आयी और दूल्हा व उसके ममेरे भाई के चेहरे पर पोत दिया. इसके बाद उसने दोनों की जम कर पिटाई भी की और जूते-चप्पल की माला डाल विवाह मंडप से भगा दिया. दोनों का हाथ बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में बराती पक्ष के लोगों ने लड़की व उसके परिजनों को मनाना चाहा, लेकिन लड़की के तेवर देख उनकी एक न चली. कन्या पक्ष के लोगों ने विवाह पूर्व ली गयी नकद राशि व सोना लौटाने को कहा. ग्रामीणों ने बरातियों को शांतिपूर्वक बिना शादी कराये ही वापस भेज दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें