नयी दिल्ली, 09 मार्च, अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा भारत और पाकिस्तान के बीच ट्वंटी 20 विश्वकप में होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला धर्मशाला की बजाय कोलकाता में हो सकता है। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल के मुताबिक पाकिस्तान के दो सदस्यीय दल ने सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के बाद 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले भारत-पाकिस्तान विश्वकप मैच के आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताया जिसके बाद इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता में हो सकता है। खबर के अनुसार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का टिकट भी दुबई से सीधा कोलकाता के लिए बुक कराया गया है।
आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी बुधवार को संसद में कहा कि दोनों देशों के बीच मुकाबले काे लेकर स्थिति आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगी। इसके अलावा डान की खबर के अनुसार भी सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने आए पाकिस्तान के दो सदस्यीय सुरक्षा दल, जिसमें संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के निदेशक उस्मान अनवर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी आजम खान शामिल हैं, ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताया था। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम का मेजबान भारत में आना कुछ दिनों के लिए टल गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें