झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मार्च)

सेमरोड बोलासा में श्री रामशरणम का उदघाटन

jhabua map
झाबुआ --- श्री रामशरणम समिति झाबुआ द्वारा अपनले क्षेत्र सेमरोड बोलासा में श्री रामशरणम का नव निर्माण किया गया है जिसका उदघाटन 10 मार्च को होगा । इस दौरान आज 8 मार्च से 10 मार्च तक त्रिदिवसीय विभिन्न घार्मिक कार्यक्रम संपन्न होगें । श्री रामशरणम सेमरोड बोलासा के अध्यक्ष एवं सचिव ओम प्रकाश राठौर एवं विनोद गेहलोद के अनुसार विगत कई बरसों से इस क्षेत्र के लगभग पौने दो लाख राम साधको के मन की इच्छा थी कि यहां श्री रामशरणम का सत्संग भवन बने जो अब मूर्तरूप  ले चुकी है । नवनिर्मित श्री रामशरणम का उदघाटन समारोह तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा जिसमें हजारों की संख्या में राम साधक शामील होगें । 8 मार्च को प्रातः 11-30 बजे श्री गणेश पूजन एवं हवन, 9 मार्च को प्रातद्यः 7 बजे से अखण्ड जाप, प्रातः 8 बजे से नवचंडी हवनात्मक प्रयोग । 10 मार्च को प्रातः 6-‘43 बजे हवन की पूर्णाहूति । मंगल प्रवेश प्रातः 9-30 बजे से अमृतवाणी /प्रवचन प्रातः 11-30 बजे नाम दीक्षा, दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रसादी आदि का आयोजन होगा । उदघाटन समारोह की निर्विध्न संपन्नता के लिये दायित्व निर्धारण कर रामसाधकों को जिम्मवारी सौपी गई । बोलासा क्षेत्र के असंख्या कार्यकर्ता इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह में है । परम पूज्य विश्वामित्र जी सदगुरू महाराज ने श्रीराम शरणम झाबुआ के उदघाटन 2006 पर अपने द्वारा साधकों के लिये शुभकामनायें प्रेशित की थी । महाराज के पत्रानुसार  श्री रामशरणम सोसायटी झाबुआ के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूं । पूज्यपाद स्वामीजी महाराज के शब्दों में सभी सेवकों को याद दिलाता हूं  ’ सेवा कर्म कठिन कर जाना- सेवा धरम परम है माना ’’।

जिला महिला कांग्रेस द्वारा अन्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर सभा आयोजन आज 

झाबुआ----जिला महिला कांग्रेस द्वारा अन्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर दिनांक 08.03.16 मंगलवार को प्रातः 11.30 स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सभा आयोजित की गई है। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से  वरिश्ठ व समाजसेवी महिलाओं का सम्मान किया जावेगा। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भ्ूारिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, प्रदेश महिला सचिव सायरा बानो एंव समस्त महिला कांग्रेस पदाधिकारी आदि ने अधिक से अधिक महिलाओं को सभा  में षामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपिल की है।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  फरियादि शाहरूख पिता अहमद खांन, उम्र 22 वर्ष निवासी कालीदास मार्ग झाबुआ ने बताया कि अपहर्ता अपने घर पर थी। शंका है संदेही दिलीप देवडा निवासी भोईवाडा झाबुआ लडकी उम्र 17 वर्ष को घर के बाहर से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 143/16, धारा 363, भादवि 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताला तोड कर कि चोरी 

झाबुआ--- फरियादि जितेन्द्र पिता रामंिसह सिसौदिया, उम्र 36 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश, फरि0 के घर का ताला तोडकर अंदर घुसे व अलमारी का ताला तोडकर सामान इधर-उधर बिखेर दिया है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 145/16, धारा 457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के आठ अपराध मे शराब एवं कार जप्त

झाबुआ---  आरोपी झेतु पिता खीमा भूरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी उबेराव ने अपने घर में 48 पेटी इम्पीरियल शराब ब्लयु कंपनी की, कीमती 2,76,480/- रू0 की अवैध रूप से संग्रहित कर रखी थी। थाना रानापुर पुलिस के द्वारा उक्त शराब को जप्त किया गया। थाना थांदला पुलिस को मूखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी दशरथ पिता हरीसिह नायक, उम्र 24 वर्ष निवासी झायडा कल्याणपुरा, कार क्रमांक एम0पी0-09-सीक्यु-5815 में अवैध शराब 07 पेटी इम्पीरियल शराब ब्ल्यु कंपनी किमती 40,320/-रूपये की रखे हुए हैं। थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा शराब एवं कार को जप्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा आरोपी कमला पिता थावरिया, निवासी भिमपुरा के कब्जे से 30 क्वाटर देशी प्लेन शराब, कीमती 1,000/-रूपये, थाना कालीदेवी के द्वारा आरोपिया हुलीबाई पति गुलसिंह भूरिया, निवासी सदावा के कब्जे से 16 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 480/-रूपये, आरोपिया मोतीबाई पति नरवेसिंह, निवासी पिलीया खंदान के कब्जे से 18 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 540/-रूपये, आरोपी अमरसिंह पिता पैमा भूरिया, निवासी कोकावद के कब्जे से 24 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 720/-रूपये, थाना काकनवानी के द्वारा आरोपी शैतान पिता जवता, निवासी हरिनगर के कब्जे से 10 क्वाटर किंग फिशर शराब किमती 1,100/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर, थांदला, कोतवाली झाबुआ, कालीदेवी, काकनवानी, मेघनगर में अपराध क्र0 79,81,144,34,35,36,30,35/16, धारा 34-ए, 34(2)36,35,36, आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु वध का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  फरियादि गुलचंद पिता कानजी डामोर, उम्र 32 वर्ष, निवासी बडी कयडावद ने बताया कि उसने अपनी बकरी को चराने के लिये छोड दिया था। आरोपी खिमा पिता कानजी डामोर, निवासी बडी कयडावद का कुल्हाडी लेकर आया व फरि0 की बकरी के सिर पर मारा जिससे बकरी दोनों सिंग टुट गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 148/16, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: