नयी दिल्ली, 08 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अधिकारियों को फोन पर तलब करने को कानूनी प्रावधानों के खिलाफ करार देते हुए आज इसके लिये जांच एजेंसी को आड़े हाथ लिया । श्री केजरीवाल ने सीबीआई पर बरसते हुए कहा कि जांच एजेंसी भारतीय दंड विधान संहिता (सीआरपीसी) का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रही है। सी बी आई द्वारा पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली सचिवालय में मारे गये छापों के संबंध में कर्मचारियों को पूछताछ के लिए फोन पर तलब किये जाने पर श्री केजरीवाल ने ट्विट कर कहा “ हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है । मैंने अधिकारियों से कहा है कि वह सहयोग करें किन्तु सीबीआई को भी उचित नोटिस भेजकर कानून का पालन करना चाहिए।” मुख्यमंत्री ने कहा सी बी आई उनके कार्यालय के कर्मचारियों को इन छापों के संबंध में नोटिस न भेजकर फोन पर बुला रही है।
उनका कहना था, “ सीबीआई ने मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस भेजे बिना फोन कर अनौपचारिक रूप से समन किया है।” उन्होंने सवाल किया कि सीआरपीसी की कौन सी धारा के तहत सीबीआई को फोन पर समन करने का अधिकार मिला है। उनका कहना था कि अब तक डेढ़ सौ से अधिक अधिकारियों को फोन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने जानना चाहा कि क्या इससे पहले भी इस तरह फोन कर अन्य मंत्रालय के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों को सोमवार को फोन कर बुलाया था और इसके लिए कोई औपचारिक नोटिस नहीं भेजा गया। उधर एक सीबीआई अधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के ट्विट पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। अधिकारी ने कहा “हम नहीं जानते कि मुख्यमंत्री नियमित प्रकिया का क्यों राजनीतिकरण कर रहे हैं। इससे पहले भी अधिकारियों से आने के लिए कहा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें