इस्लामाबाद. 18 मार्च, पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ सरकार से विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद आज तड़के इलाज के लिए दुबई रवाना हो गए। जनरल मुशर्रफ के प्रवक्ता मोहम्मद अमजद ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद सरकार ने मुशर्रफ के विदेश जाने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। उन्होंने बताया कि जनरल मुशर्रफ तडके दुबई के लिए रवाना हो गये।” उच्चतम न्यायालय ने जनरल मुशर्रफ को इलाज के लिए दुबई जाने के मद्देनजर बुधवार को यह निर्देश दिया था।
पाकिस्तान समाचार पत्र ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट में जनरल मुशर्रफ के हवाले से कहा गया है,“मैं एक कमांडो हूं और अपने देश से प्रेम करता हूं। मैं कुछ सप्ताह या महीनों में वापस आऊंगा।” मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जनरल मुशर्रफ तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर (भारतीय समयानुसार तड़के चार बजकर 25 मिनट पर) कराची हवाई अड्डे से दुबई के लिए रवाना हुए। 72 वर्षीय जनरल मुशर्रफ के खिलाफ वर्ष 2013 से देशद्रोह का मामला चल रहा है और सरकार ने वर्ष 2014 में उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें