सियोल 18 मार्च उत्तर कोरिया ने आज पूर्वी तट पर मध्यम श्रेणी के एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के अनुसार संभवत: मध्यम श्रेणी के रोदोंग मिसाइल का परीक्षण किया गया जो करीब 800 किलोमीटर दूर तक जाने में सफल रहा। उत्तर काेरिया ने इससे पहले वर्ष 2014 में मध्यम श्रेणी के मिसाइल का परीक्षण किया था। पिछले सप्ताह भी उसने दो लघु श्रेणी के मिसाइलों का परीक्षण किया था।
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने परमाणु परीक्षण के मद्देनजर उत्तर कोरिया पर इसी महीने प्रतिबंध लगाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें