विज्ञापन फिल्मों और कई धारावाहिको के निर्माता निर्देशक रुपेश राय सिकन्द की नई पंजाबी फिल्म ‘कैनाडा दी फ्लाइट’ में पहली बार लोकप्रिय गायक हंसराज हंस के पुत्रो युवराज हंस एवं नवराज हंस को रुपहले परदे पर प्रस्तुत किया है। इस फिल्म की शूटिंग बैंकाक, पंजाब और चंडीगढ़ में हुई है। फिल्म 1अप्रैल को यह फिल्म प्रदर्शित हो रही है।
पंजाबी फिल्म तीन आलसी, उद्देश्यहीन एवं नाकारा युवको की कहानी है, जो सीधे कैनाडा की फ्लाइट सीधे अपने पिण्ड उर्फ अपने गाँव से पकड़ना चाहते हैं। ‘कैनाडा दी फ्लाइट’ श्मैक्सवेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं कृष्ण चैधरी की प्रस्तुति है, निर्माण ए एम फिल्म्स और सृष्टि सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है, फिल्म के निर्माता सुनील पठारे, अजय मक्कड़, दिपक चैधरी और तेजस परमार हैं। निर्देशक रुपेश राय सिकन्द, ने इस फिल्म में मनोरंजन और मकसद का अनूठा संगम पेश है, फिल्म के पांच गीतों को स्वयं बॉलीवुड अंदाज में कोरिओग्राफ किया है। यही नहीं कुछ अप्रत्याशित कारणों से ‘कैनाडा दी फ्लाइट’ के एक्शन दृश्यों को भी स्वयं रुपेश राय सिकन्द ने बॉलीवुड अंदाज में फिल्माया है। फिल्म ‘कैनाडा दी फ्लाइट’ की कथा व पटकथा रुपेश राय सिकन्द और मनोज सभरवाल अंदाज में पिरोया है की यह दर्शको भरपूर मनोरंजन देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें