महाविद्यालय में वृहद जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला आज से
कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे के निर्देष पर राज्य शासन की स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन योजना के अंतर्गत शासकीय चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के प्रांगण में 09 व 10 मार्च 2016 को जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में कृषि, उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिस बल व स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चलाये जा रहे उद्योग जैसे की मार्बल, फूडइंडस्ट्री, कम्प्यूटर, बैंक, बीमा, बी.पी.ओ. सेवा क्षेत्र में सुरक्षा एजेन्सीयों इवेन्ट, मैनेजमेंट, केटरिंग, सेवा प्रदाता, रेडीमेड गारमंेट, सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग एवं कम्पनी इत्यादि इत्यादि के स्टाल रहेंगे। प्रदेष एवं देष के अन्य स्थानों के उद्योग/कम्पनी अषासकीय विद्यालयांे के प्रतिनिधि भी विद्यार्थियों के चयन हेतु उपस्थित रहेंगे। मेले के द्वारा विषेषज्ञों एवं संबंधित निकायांे के प्रतिनिधि द्वारा जिले के षिक्षित बेरोजगारेा को सीधे रोेजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करायेगें। इस मेले में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के छात्र /छात्राओं से भी पहुँचने के आग्रह हेै। जिससे वे रोजगारों के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सकें। साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नषिप हेतु विभिन्न संस्थानों से सीधे परीचित हो सके। प्राचार्य द्वारा समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकेां /सहायक प्राध्यापकों को भी विद्यार्थियों के साथ -साथ अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करने हेतु आग्रह किया गया है। जिले स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगारों युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इय कॅरियर अवसर मेले मंे अधिकाधिक तादाद में पहुँचकर युवा वर्ग इसका लाभ उठायें इस मंषा के तहत उच्च षिक्षा स्कूल षिक्षा विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नयी दिषा देने मंे अत्यंत उपयोगी सिध्द होगा।
कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के स्वाध्यायी परीक्षा के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च
कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं के स्वाध्यायी परीक्षार्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क सहित 20 मार्च तक जमा कर सकते है। कक्षा 5 वीं के लिए 30 रूपये तथा कक्षा 8 वीं के लिए 50 रूपये शुल्क निर्धारित है। स्वाध्यायी परीक्षा के लिए राज्य के अन्दर 01 जनवरी 2016 को 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति ही पात्र होंगे। पूर्व माध्यमिक परीक्षा कक्षा 8 वीं के लिए प्राथमिक शिक्षा प्रमाण पत्र उत्तीर्ण होने के बाद ही परीक्षा देने की पात्रता होगी।
‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया महिलाओ का सम्मान’’
8 मार्च 2016 को ‘‘महिला सशक्तिकरण का एक दशक’’ की थीम के साथ ग्राम थूना कलाॅ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मेें महिला सशक्तिरण विभाग के कर्मचारी श्री दिलीप पाटिल, श्रीमती उषा शर्मा, श्री संदीप मीना, श्री आशीष तिवारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम महिलाओं के अधिकारों के संबंध में श्री संदीप मीना ने जानकारी दी।् श्रीमती उषा शर्मा ने घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी। विभागीय योजनाओं के संबंध में श्री आशीष तिवारी व श्री दिलीप पाटिल ने विस्तृत रूप से समझाया। कार्यशाला में संयुक्त संचालक (एकीकृत बाल विकास सेवा म.प्र.) सुश्री स्वर्णिमा शुक्ला, जिला कायक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह, परियोजना अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव (सीहोर ग्रामीण), परियोजना अधिकारी श्री मोहन रैकवार (सीहोर शहरी), इत्यादि उपस्थित थे। कार्यशाला में महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास के अलावा भोपाल मेें आयोजित कार्यक्रम में सीहोर जिले से शौर्या दल, परेड में शामिल हुआ। सीहोर जिले में उक्त कार्यक्रम में शौर्या दलों के अतिरिक्त बालिकाएं, महिलाएं सम्मिलित हुये जिनको मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सम्मानित किया गया था।
तार मिस्त्री के लिये जुलाई माह में होगी परीक्षा
तार मिस्त्री के लिये इंदौर में जुलाई माह में परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके लिये 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मण्डल (विद्युत) विनियम-1960 के अंतर्गत आयोजित तार मिस्त्री परीक्षा माह जुलाई-2016 परीक्षा केन्द्र इंदौर में आयोजित की जायेगी। इसके लिये आवेदन पत्र वितरण का कार्य कार्यपालन यंत्री (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षण, मध्यप्रदेश,156-आर.एन.टी. मार्ग प्रथम मंजिल इंदौर से शुरू कर दिया गया है। यह आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन-पत्र डाक से मगवाने हेतु स्वयं का पता लिखा लिफाफा जिस पर आवश्यक डाक टिकिट लगे हों साथ भेजना होगा। आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से भरा हुआ हो। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल,2016 हैं। तार मिस्त्री परीक्षा के लिये आवेदक को मध्यप्रदेश में लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार के अधीन कम से कम दो वर्ष का तार (वायरिंग) लगाने का अनुभव, अन्य विद्युत संस्थान में कार्य किया हों ऐसा व्यावसायिक अनुभव होना चाहिये जो कि अनुज्ञापन मण्डल द्वारा संतोषप्रद माना जायें। अनुभव प्रमाण-पत्र आवेदन दिनांक से पाँच वर्ष पूर्व की अवधि का मान्य नहीं होगा । विद्युत ठेकेदार के अधीन कार्यरत आवेदन (प्रशिक्षु) का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य हैं। आवेदन-पत्र के साथ संलग्न स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र देना अनिवार्य हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें