मदरसा बोर्ड हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी ऑनलाइन परीक्षा फार्म तिथि 15 मार्च हुई
मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथ 29 फरवरी से बढाकर 15 मार्च कर दी गई है। अब 15 मार्च तक आवेदन बिना विलम्ब शुल्क के और 16 से 31 मार्च तक 200 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ स्वीकार किए जायेंगे। बोर्ड ने अध्ययन केन्द्रों से कहा है कि वे एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त भरे हुए परीक्षा आवेदन-पत्र -सहपत्रों सहित अतिशीघ्र बोर्ड कार्यालय में जमा करें।
सषक्त नारी का चैथा कदम रोजगार की ओर
प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से प्रारंभ कर 15 मार्च 2016 तक की अवधि में महिला सषक्तिकरण का एक दषक की थीम के साथ महिलाओं के सषक्तिकरण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय शासकीय चन्द्रषेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय सीहोर मे महिला स्व-रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डे (जिला विधिक सहायता अधिकारी), डाॅ पुष्पा दुबे (प्राचार्य पी.जी काॅलेज), श्रीमती शंाति धुर्वे (प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग) श्री रघुनाथ सिंह मालवीय (पूर्व विधायक आष्टा विधानसभा) उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी की प्रदर्षनी एवं पात्रतानुसार महिलाओं के आवेदन भी भरवाए गये जिसमें जिला उद्योग केन्द्र, आरटीओ, मछली पालन, कृषि विभाग, एलआईसी, सिक्योरिटी सर्विस, आदि के साथ कंपनीयों के स्टाल लगाये गयें एवं उद्यमी महिलाओ को स्थानीय आवष्यकतानुसार छोटे उद्योग जैसे बड़ी , पापड़, अचार, जैम, साॅस के बारे में निर्माण हेतु प्रषिक्षण दिया तथा स्वयं का उद्योग स्थापित करने हेतु मार्गदर्षन दिया गया। कार्यक्रम में सफल महिला उद्यमी श्रीमती शीलकुवंर, प्रीति धाड़ी, सरिता राय व सफल महिला कृषक श्रीमती गीता राठौर को अतिथियो द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही लता मालवीय षिल्पा राठौर, अंकिता राठौर, योगिता राजपूत , प्रवीण चतुर्वेदी को ड्रायविंग लाईसंेस वितरित किये गये। मुख्य अतिथि श्रीमती आरती शुक्ला द्वारा महिलाओ को अधिकारांे एवं कानूनों की जानकारी दी गई। श्रीमती दुबे द्वारा बालिकाओं की षिक्षा संबंधी बातंे बताई गई। उपस्थित समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में संकल्प लिया एवं संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम का संचालन परामर्षदाता सुरेष पांचाल ने किया। पूर्व में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया तत्पष्चात् जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजीता पटेल द्वारा अतिथियांे का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय से श्रीमती शषि राठौर ,संदीप मीना आषीष तिवारी अषासकीय संस्था जनसेवा संकल्प के अध्यक्ष विनोद बडोदिया उपस्थित थे।
आवेदन पत्र में अपना मोबाईल नम्बर लिखें
आम जनता द्वारा अपनी मांगों तथा शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न कार्यालयों में आवेदन पत्र दिए जाते हैं। जनसुनवाई में भी हर मंगलवार बडी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं। आवेदन पत्र के संबंध में अन्य जानकारियां प्राप्त करने अथवा की गई कार्यवाही से आवेदक को अवगत कराने के लिए उसमें मोबाईल नम्बर का उल्लेख होना आवश्यक है। आमजनता से अपील की गई है कि शासकीय कार्यालयों में आवेदन पत्र देते समय, यदि उपलब्ध है, तो अपना मोबाईल नम्बर का उल्लेख अवश्य करें। शिकायतों के संबंध में कई बार अधिकारी जब मौके पर जाते है तो आवेदक उपलब्ध नही रहते हैं। यदि आवेदन पत्र में मोबाईल नम्बर उपलब्ध हो तो अधिकारी आवेदक से सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें