सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 मार्च 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मार्च)

एसिड विक्रय हेतु विक्रेता को अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य

शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में एसिड विक्रय हेतु विक्रेताओं को लायसेंस लेना अनिवार्य है। शासन ने एसिड से हमले की घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने विष (मध्य प्रदेश) नियम 1960 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति प्रदाय के लिए जिला दण्डाधिकारी को अधिकृत किया है। एसिड लायसेंस प्राप्त करने हेतु एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुयी आयोजित 
  • 101 ओडीएफ ग्राम पंचायतों में तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्ययोजना हुयी तैयार

sehore news
कलेक्टर डा. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले के साथ कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए.ए. खान, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री विकास बाघाडे, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, ब्लाक समन्वयक, सहायक यंत्री, उपयंत्री, समर्थन संस्था के प्रतिनिधि उपस्थिति रहें। निर्धारित प्रारूप में निर्माण न कराने पर उपयंत्री को नोटिस - जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत बापचा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्धारित मापदण्डो एवं विधियो के अनुसार शौचालय का निर्माण न करवाने, ले-आउट न देने तथा लापरवाही वरतने पर उपयंत्री प्रियंका कठाने को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश डा. खाडे ने दिये साथ ही समस्त सहायक यंत्रियो को निर्देश्ति किया की गुणवत्ता विहीन तथा तकनीकी रूप से नियम विरूद्व निर्मित शौचालयो की सूची प्रस्तुत कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 101 ओडीएफ ग्राम पंचायतो को अतिरिक्त लाभ - जिले में खुले मे शौच से मुक्त ग्राम पंचायतो को तरल एवं ठोस प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कार्ययोजना तैयार कर अतिरिक्त लाभ नाडेप टेक, नाली जैसी सुविधाऐं विकसित कर किया जावेगा। जिले मे 2015-16 में सीहोर की ग्राम पंचायत पड़ली एवं थूनाकंला, इछावर की मूण्डला तथा बुधनी की जहांनपुर एवं माथनी ग्र्राम पंचायत की कार्ययेाजना एवं राशि की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है। जिससे शीघ्र ही ग्र्राम पचंायतोें में तरल एवं ठोस  प्रबंधन का कार्य प्रारंभ कर लाभांवित किया जावेगा। डा. खाडे ने समस्त उपयंत्रियो को निर्देशित किया की ग्रामीणो को सम्मिलित कर एसएलडब्लूएम का डीपीआर तैयार करें। प्रत्येक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सप्ताह कम से कम चार बार ग्राम पंचायतो में उपस्थित गुडमार्निग टीम के साथ स्वच्छता कार्यक्रम मे भाग ले तथा स्वच्छ भारत मिशन की वेव साइड पर शौचालयो की फोटो ग्राफ तथा अन्य प्रविष्टिया शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें। 

जिला स्तरीय दिशादर्शी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुयी सम्पन्न 
  • गर्मी की छुटटी में भी मिलेगा मध्यान्ह भोजन 

कलेक्टर डा. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय दिशा दर्शी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ एमडीएम प्रभारी श्री गणेश चैहान, समस्त सीईओ जनपद पंचायत, बीईओ, बीआरसी, जनपद पंचायत के एमडीएम प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में डा. खाडे ने बताया की सूखाग्रस्त घोषित होने के कारण राज्य शासन द्वारा ग्रीष्मकाल मे भी बच्चो को मध्यान्ह भोजन दिये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके संबंध में समस्त कार्यवाही एवं सूचना प्रसारित कर दी जावे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया की रसोाईयो का पारिश्रमिक दिसम्बर माह तक जारी कर दिया गया है। शेष माह का पारिश्रमिक आवंटन प्राप्त होने पर शीघ्र ही जारी कर दिया जावेगा। प्राथमिक शाला तथा आंगन बाडियो मे संचालित दुग्ध वितरण कार्य के तहत मार्च माह तक दूध पाउडर वितरित किया गया है। 186 किचिन शेडो को तत्काल पूरा करते हुये उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश डा. खाडे ने दिये साथ ही शहरी क्षेत्र में केन्द्रीयकृत रसोई घर व्यवस्था के तहत भोजन वितरण के गुणवत्ता की जांच कर खराबी पाये जाने पर कार्यवाही के निर्देश डा. खाडे ने दिये। 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत डीआईपी की समीक्षा बैठक हुयी आयोजित 

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत जिला सिंचाई आयोजना (डीआईपी) की तैयार के संबंध में कलेक्टर डा. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजना किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र से डा. कन्नौजिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सिंचाई विभाग, उप संचालक कृषि, वन विभाग, पशुपालन विभाग, आईडब्लूएमपी टीम, मनरेगा के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री, के साथ संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।बैठक में ग्राम पंचायतो मे किये गये सर्वे कार्य के उपरांत प्राप्त जानकारी के आधार पर ग्राम सिंचाई येाजना, ब्लाक सिंचाई योजना एवं जिला सिचाई आयोजना की तैयारी के संबध्ंा मे चर्चा की गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र के डा. कन्नौजिया ने नमीसंरक्षण, जल संरक्षण, भूजल स्तर, जल उपयोग एवं दोहन, टोपो ग्राफी एवं भूक्षरण पर प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में डा. खाडे ने बताया की सीहोर तथा आष्टा ब्लाक भूजल स्तर में गंभीर स्थिति में है साथ ही इछावर ब्लाक भी गंभीर स्थिति की ओर जा रहा है। जिसके लिए पीएमकेएसवाय की कार्य योजना बनाते समय इन ब्लाको मे विशेष रूप से उपलब्ध जल संसाधनो, इकाईयो, जल भरण एवं जल दोहन को देखते हुये कार्यो का चयन करना होगा। उपलब्ध जल के वेहतर वैज्ञानिक उपयोग से ज्यादा से ज्यादा भूमि को सिंचित करते हुये अधिक पैदावार लेने के लिए किसानो के प्रशिक्षण तथा अद्योसंरचनाओ के विकास तथा प्रबंधन पर चर्चा की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: