92.7 बिग एफएम ने ‘टैक्सी 927‘ कैम्पेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 25 अप्रैल 2016

92.7 बिग एफएम ने ‘टैक्सी 927‘ कैम्पेन

  • बिग एफएम के आर जे’ प्रतीक, खनक और रिचा यात्रियों के साथ कैब्स शेयर करेंगे

92-7-big-fm-odd-even-taxi
दिल्ली-एनसीआर के आॅड-ईवन नियम के दूसरे संस्करण के साथ, 92.7 बिग एफएम आम जनता को अपना सहयोग विस्तारित करने के लिए एक अनूठी पहल लेकर आया है। लोकप्रिय रेडियो स्टेशन द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर यात्रियों के लिए कैब की निशुल्क सवारी उपलब्ध कराई जा रही है। बिग एफएम की चर्चित आरजे रिचा, प्रतीक और खनक आॅड-ईवन नियम को अपना सहयोग करने के मकसद से यात्रियों के साथ विभिन्न कैब्स साझा करेंगे।  कैब्स 30 अप्रैल तक सोमवार से शुक्रवार सभी दिन सुबह बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध होंगी। आॅड-ईवन नियम होने के दौरान लोगों को लेने और छोड़ने के लिए डीएनसीआर में विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है। यात्रियों को ‘‘बिग ‘स्पेस‘ टैक्सी ‘स्पेस‘ एरिया ‘स्पेस‘ नेम‘‘ लिखकर 55454 पर एसएमएस करना होगा।
जो व्यक्ति भी एसएमएस करेगा उसे रिवर्ट कोड प्राप्त होगा, यह कैब की निशुल्क सवारी के लिए पुष्टि के तौर पर बिग एफएम के प्रतिनिधि की ओर से भेजा गया कोड है। कैब्स जगह से उपलब्ध होगी औरा उसका मार्ग होगा,सरिता विहार - गुड़गांव (नेहरू प्लेस, वसंत विहार से होते हुये) हौज खास- अर्जनगढ़ (लाडो सराय से होते हुये) नोएडा-साकेत (डीएनडी, लाजपत नगर से होते हुये)

कोई टिप्पणी नहीं: